फोटो गैलरी

Hindi News राशन-किरासन में गड़बड़ी को ले गुस्सा फूटा, एनएच जाम

राशन-किरासन में गड़बड़ी को ले गुस्सा फूटा, एनएच जाम

मुख्यमंत्री के शहर बख्तियारपुर में राशन-किरासन योजना में गड़बड़ी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा व लोग सड़क पर उतर आए। एनएच-30 को जामकर रहे सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी को इसके...

 राशन-किरासन में गड़बड़ी को ले गुस्सा फूटा, एनएच जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री के शहर बख्तियारपुर में राशन-किरासन योजना में गड़बड़ी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा व लोग सड़क पर उतर आए। एनएच-30 को जामकर रहे सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी को इसके लिए जिम्मेवार ठहराते हुए कपून वितरण में घोर धांधली का आरोप लगाया तथा गरीबों की हकमारी करनेवालों के विरुद्ध जमकर नारबाजी की। जाम से एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र के 10,533 परिवारों को कल से राशन-किराशन कूपन दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत नगर पंचायत के वार्ड नं. एक से की गयी है। दलित बहुल इस मोहल्ले के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई कि साजिश के तहत पिछड़े वर्ग के लोगों को पीला कार्ड तथा दलितों को लाल कार्ड में नाम दर्ज है तो लोग भड़क उठे। लोगों ने बताया कि कुछ ऐसे लोग जिनके पास जमीन, ट्रैक्टर व अन्य सुविधाएं हैं फिर भी अन्त्योदय का लाभ दिया जा रहा है। एसडीओ व एमओ की पहल पर जाम को खत्म कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें