फोटो गैलरी

Hindi News चिकित्सक पुत्र की हत्या पर बवाल

चिकित्सक पुत्र की हत्या पर बवाल

मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर रलवे स्टेशनों के बीच गोबरसही गुमटी के निकट रल ट्रैक पर मंगलवार की सुबह होमियो पैथिक चिकित्सक डा. अखिलेश प्रसाद राय के पुत्र दीपक का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-28...

 चिकित्सक पुत्र की हत्या पर बवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर रलवे स्टेशनों के बीच गोबरसही गुमटी के निकट रल ट्रैक पर मंगलवार की सुबह होमियो पैथिक चिकित्सक डा. अखिलेश प्रसाद राय के पुत्र दीपक का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को घंटों जाम कर दिया।ड्ढr ड्ढr लोगों ने लास को सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारबाजी की। रलवे व जिला पुलिस में क्षेत्र विवाद को लेकर यह मामला देर शाम तक फंसा रहा। परिानों का आरोप है कि चार युवकों ने साजिश रचकर दीपक की हत्या की है। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूर स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे प्रथमदृष्टया यह मामला दुर्धटना का लग रहा है। संभव है कि युवक ने आत्महत्या भी की हो। सड़क जाक कर रहे लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे।ड्ढr ड्ढr 20 घंटे बाद जुर्माना देने के बाद मुक्त हुए मजदूरड्ढr मटिहानी (बेगूसराय) (ए.सं.)। नयागांव थाने के तीनमुहानी ढाला के निकट एक पीपल पेड़ को काटने के विवाद में रामपुर के आधा दर्जन मजदूरों को 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। पेड़ खरीदने वाले व्यवसायी से दस हाार जुर्माना लेने के बाद मजदूरों को मुक्त किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें