फोटो गैलरी

Hindi News ईरान पर प्रतिबंध लगाने कचची योजना खटाई में

ईरान पर प्रतिबंध लगाने कचची योजना खटाई में

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की पश्चिमी देशों की योजना खटाई में पड़ती दीख रही है क्योंकि रूस ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बहिष्कार की...

 ईरान पर प्रतिबंध लगाने कचची योजना खटाई में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की पश्चिमी देशों की योजना खटाई में पड़ती दीख रही है क्योंकि रूस ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। उधर ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि अमेरिकी साम्राज्य अपने अंत के रास्ते पर पहुंच रहा है। न्यूयार्क में जारी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर मंत्रिस्तरीय बैठक करने के लिए प्रयास जारी हैं। मगर रूस और चीन इस संबंध में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक रूस के संकेतों के अनुसार उसका मानना है कि इस मुद्दे पर अभी मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए सही समय नहीं है। इस बीच ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा, ‘ईरान की महान जनता कुछ देशों की धौंस के आगे नहीं झुकेगी। उसने परमाणु शक्ित बनने के अपने अधिकारों की रक्षा की है और आगे भी करेगी। हम बातचीत के हक में हैं। लेकिन अवैध मांगों को कतई स्वीकार नहीं करेंगे।’उन्होंने कहा, ‘दुनिया में अमेरिकी साम्राज्य के लिए अब रास्ता बंद हो चुका है इसलिए उसके अगले शासकों को दूसरों के मामलों में टांग अड़ाने से बेहतर अपनी हद तक ही सीमित रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि वे देश हम पर परमाणु हथियार बनाने का आरोप लगा रहे हैं जिन्होंने खुद हथियारों का जखीरा भर रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें