फोटो गैलरी

Hindi News डा. लाला सूरचानंदन प्रसाद की अन्त्येष्टि

डा. लाला सूरचानंदन प्रसाद की अन्त्येष्टि

शिशु रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डा. लाला सूरानंदन प्रसाद का राजधानी के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। डा. प्रसाद का बुधवार को वर्ष की आयु में निधन हो गया था। मुखाग्नी उनके पुत्र लाला अभिनंदन...

 डा. लाला सूरचानंदन प्रसाद की अन्त्येष्टि
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शिशु रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डा. लाला सूरानंदन प्रसाद का राजधानी के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। डा. प्रसाद का बुधवार को वर्ष की आयु में निधन हो गया था। मुखाग्नी उनके पुत्र लाला अभिनंदन प्रसाद ने दी। राज्यपाल आर एल भाटिया ने अपने शोक संदेश में गहरी संवेदना व्यक्त की है। उनके पुत्र डा. शिवनंदन प्रसाद को भेजे अपने संदेश उन्होंने इसे मानवता के लिए क्षति बताया है। इससे पहले गुरुवार की सुबह से ही डा. प्रसाद के कदमकुआं स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में डा. सी पी ठाकुर, डा. एस एन आर्या, डा. नरन्द्र प्रसाद के अलावा पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस प्रत्याशी शेखर सुमन शामिल थे।ड्ढr ड्ढr इस बीच आईएमए के सचिव डा. अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि आईएमए की ओर से लाला साहब की अन्त्येष्ठी राजकीय सम्मान के साथ करने का आग्रह किया था। लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी। बाद में परिवार वालों ने अपने स्तर से अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। घर से उनके शव को आईएमए के कार्यालय में ले जाया गया, जहां डा. रमन कुमार वर्मा, डा. अरुण कुमार ठाकुर, डा. मंजू गीता मिश्रा, डा. डी के श्रीवास्तव, डा. बसंत सिंह, डा. कृपानाथ मिश्रा, डा. श्रवण कुमार, डा. बिनोद कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में डाक्टरों ने श्रद्धांजलि दी। वहां से डा. प्रसाद का शव पीएमसीएच के शिशु अस्पताल ले जाया गया, जहां डा. एस पी श्रीवास्तव, डा. संजाता राय चौधरी, डा. निगम प्रकाश नारायण, डा. राजाराम सिंह, डा. गोपाल शरण, डा. नीलम वर्मा समेत बड़ी संख्या में डाक्टरों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें