फोटो गैलरी

Hindi News बुंडू के दस विद्यालयों पर पुलिस का कब्जा, पढ़ाई ठप

बुंडू के दस विद्यालयों पर पुलिस का कब्जा, पढ़ाई ठप

रांची जिला के बुंडू अनुमंडल के कम से कम 10 विद्यालयों में पढ़ाई ठप है। इन विद्यालय भवनों में पुलिस का कब्जा है। कहीं सीआरपीएफ तो कहीं जिला पुलिस के जवान रह रहे हैं। इस बाबत बुंडू के अनुमंडल शिक्षा...

 बुंडू के दस विद्यालयों पर पुलिस का कब्जा, पढ़ाई ठप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची जिला के बुंडू अनुमंडल के कम से कम 10 विद्यालयों में पढ़ाई ठप है। इन विद्यालय भवनों में पुलिस का कब्जा है। कहीं सीआरपीएफ तो कहीं जिला पुलिस के जवान रह रहे हैं। इस बाबत बुंडू के अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को एक पत्र लिखा है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि छात्र हित में तथा पठन-पाठन को ध्यान में रखते हुए उन विद्यालय भवनों को खाली कराने की पहल की जाये ताकि छात्रों का भविष्य बिगड़ने से बच सके। संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यो द्वारा ग्राम प्रधान को भी इसकी जानकारी दी गयी है। बुंडू के राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय में पुलिस बल रहने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है। तमाड़ के बघई के राजकीय उच्च मध्य विद्यालय में सीआरपीएफ, बुंडू के राजकीय मध्य विद्यालय के बारुहातु में भी सीआरपीएफ का कब्जा है। तमाड़ के डुगीरडीह राष्ट्रीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बुंडू के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नामकुम के टाटीसिलवे के राजकीय मध्य विद्यालय, सिल्ली के लोटा में राजकीय मध्य विद्यालय, अनगड़ा के पैका में राजकीय मध्य विद्यालय, ओरमांझी के भुसूर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय और ओरमांझी के पांचा में राजकीय मध्य विद्यालय में पुलिस बल रहने के कारण पढ़ाई में बाधा हो रही है और करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है। यह हाल केवल बुंडू अनुमंडल का है। रांची सदर अनुमंडल के बुढ़मू और खलारी इलाके में भी कई विद्यालयों में पुलिस का कब्जा है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें