फोटो गैलरी

Hindi News शीर्ष नेताआें व पार्टियों ने कीे विस्फोट की निंदा

शीर्ष नेताआें व पार्टियों ने कीे विस्फोट की निंदा

उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी एवं केन्द्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अनेक नेताआें, राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने राजधानी के महरौली इलाके...

 शीर्ष नेताआें व पार्टियों ने कीे विस्फोट की निंदा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी एवं केन्द्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अनेक नेताआें, राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने राजधानी के महरौली इलाके में शनिवार को हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की है। इस विस्फोट में एक व्यक्ित की मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए। अंसारी ने कहा कि ऐसी घटनाआें से शांति एवं राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम पर असर पड़ता है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतक के परिजन के प्रति सहानुभूति जताई। सोनिया गांधी ने इस घटना में मारे गए बच्चे के परिजनों तथा घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी कदम उठाए जायंेगे। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने इसके लिए संप्रग सरकार की कथित वोट बैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया तथा आरोप लगाया कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को सिर्फ बहस तक सीमित रखना चाहती है। उन्होंने मृतक के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बम विस्फोट की कड़ी भर्त्सना करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवनचंद्र खंडूडी ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए देशवासियों से विघटनकारियों के मंसूबों को विफल करने के लिऐ सद्भाव एवं एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें