फोटो गैलरी

Hindi News प्रतिबंध के बावजूद घरेलू लीग में खेलेंगे आसिफ

प्रतिबंध के बावजूद घरेलू लीग में खेलेंगे आसिफ

डोपिंग के मामले में प्रतिबंध के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ घरेलू ट्वेंटी-20 लीग में शिरकत करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान प्रतिबंधित दवा लेने के मामले...

 प्रतिबंध के बावजूद घरेलू लीग में खेलेंगे आसिफ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

डोपिंग के मामले में प्रतिबंध के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ घरेलू ट्वेंटी-20 लीग में शिरकत करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान प्रतिबंधित दवा लेने के मामले में दोषी पाए जाने के अलावा आसिफ के खिलाफ मादक पदार्थ रखने के एक अन्य मामले में भी जांच चल रही है। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) उन्हें घरेलू लीग में खेलने से नहीं रोक रहा है। पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘डेली न्यूज’ के मुताबिक पीसीबी ने यह कहते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है कि उसने आसिफ पर पीसीबी द्वारा कराए जाने वाले मैचों में ही खेलने पर प्रतिबंध लगाया है। इस मामले को लेकर पीसीबी के प्रवक्ता मंसूर सुहैल ने कहा, ‘‘आसिफ पर पीसीबी द्वारा आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता में खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। घरेलू प्रतियोगिता हमारा आयोजन नहीं है, लिहाजा हम इस मामले में कोई कदम नहीं उठा सकते।’’ इस बीच, आसिफ इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उन्हें आईपीएल का न्यायाधिकरण बरी देगा। आसिफ ने कहा, ‘‘मेरे वकीलों ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। मैं डोपिंग के आरोपों से बरी हो जाऊंगा।’’ प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के मामले में आसिफ को आगामी 11 अक्टूबर को आईपीएल के न्यायाधिकरण के सामने पेश होना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें