फोटो गैलरी

Hindi News सरक्रीक पर भारत-पाक समझौते के करीब : कसूरी

सरक्रीक पर भारत-पाक समझौते के करीब : कसूरी

दशकों से भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद का केंद्र बना गुजरात के पास कच्छ के रण में सरक्रीक मामला समझौते के करीब है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने जिओ न्यूज को दिए एख साक्षात्कार...

 सरक्रीक पर भारत-पाक समझौते के करीब : कसूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दशकों से भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद का केंद्र बना गुजरात के पास कच्छ के रण में सरक्रीक मामला समझौते के करीब है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने जिओ न्यूज को दिए एख साक्षात्कार में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और मनमोहन सिंह के बीच मंगलवार को इस मसले पर समझौते पर हस्ताक्षर हो सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने क्षेत्र का संयुक्त सर्वे और एक नया नक्शा तैयार किया है, जिसके बाद अब इस मसले पर और कुछ करने के लिए बचा नहीं है। कसूरी का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि नेशनल एसेंबली के संबोधन में जरदारी पहले ही कह चुके हैं कि भारत-पाक के बीच सरक्रीक और सियाचीन मसला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। भूतपूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निकट सहयोगी रहे कसूरी ने सियाचीन मसले पर कहा कि इस क्षेत्र में सेना की तैनाती से संबंधित 70 से 80 फीसदी मतभेदों को दूर कर लिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि सेना की तैनाती स्थल को साफ करने संबंधी भारत की मांग को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया, क्योंकि यह भारत के वर्चस्व को मानने जैसी बात होती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें