फोटो गैलरी

Hindi News जलजमाव से बचने को खड़ी हो गई थी कार : एसएसपी

जलजमाव से बचने को खड़ी हो गई थी कार : एसएसपी

राज्यपाल के कारकेड में कार घुसने के मामले में एडीसी व ट्रैफिक डीएसपी की रिपोर्ट से नया मोड़ आ गया है। एसएसपी अमित कुमार ने बताया कि महामहिम राज्यपाल के परिसहाय विनोदानंद झा के मुताबिक ऐसी कोई भी...

 जलजमाव से बचने को खड़ी हो गई थी कार : एसएसपी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यपाल के कारकेड में कार घुसने के मामले में एडीसी व ट्रैफिक डीएसपी की रिपोर्ट से नया मोड़ आ गया है। एसएसपी अमित कुमार ने बताया कि महामहिम राज्यपाल के परिसहाय विनोदानंद झा के मुताबिक ऐसी कोई भी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी जिससे कारकेड की सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता। श्री झा खुद उस समय महामहिम के साथ एडीसी ऑन ड्यूटी पर थे।ड्ढr ड्ढr बीते रविवार को भीषण वारिश के कारण संबंधित मारूति वैगन आर कार पूर्व से ही धीर-धीर अपनी बायीं ओर से सामान्य अवस्था में जा रही थी। पीछे से कारकेड आ रह था जिससे डाकबंगला चौराहे पर कार जलजमाव से बचने के लिए थोड़ा दाहिने करते हुए बायें मुड़ कर खड़ी हो गई। इसी आशय का प्रतिवेदन ट्रैफिक डीएसपी (तृतीय) शीला ईरानी द्वारा भी समर्पित किया गया है। बकौल एसएसपी इन प्रतिवेदनों से स्पष्ट होता है कि कारकेड में किसी बाहरी कार का प्रवेश नहीं हुआ और न ही सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी थी। ड्ढr 10 राउंड चलीं गोलियां, धराएड्ढr नौबतपुर (सं.सू.)। नौबतपुर बाजार में मंगलवार की शाम लगभग दस राउंड गोलियां चलीं। एकाएक गोलियों की तड़तड़ाहट से माहौल बिगड़ गया, पूजा तथा ईद की मार्केटिंग कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस थाने के 100 गज की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया जेनरल कुमार, रामबाबू प्रसाद व ऋषि कुमार ने। वहीं इस घटना में प्रवीण कुमार, जितेन्द्र कुृमार, महेश सिंह घायल हो गये। थानेदार डीसी श्रीवास्तव ने त्वरित कार्रवाई कर जहां एक हादसे को टाला, वहीं तीन लोगों को मौके पर से एक पिस्तौल, एक 315 बोर की गोली व एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि महेश सिंह का पुत्र प्रवीण व रामबाबू के पुत्र ने की जिसके बाद मुकेश के पिता महेश सिंह (चेचौल) रामबाबू के घर गए जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी। मामला मारपीट व गोलीबारी में तब्दील हो गया। इस दौरान रोड़ेबाजी भी हुई। इसमें प्रवीण, महेश व जितेन्द्र जख्मी हो गये। थानेदार ने बताया कि स्थिति काबू में है ईद और पूजा को देखते हुए गश्त तेज कर दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें