फोटो गैलरी

पटना-गया रलखंड के पोठही स्टेशन के समीप उदंड प्रवृति के युवकों ने गया से पटना जा रही 570 डाउन मेमू ट्रेन के इांन और बोगी पर बुधवार को रोड़े बरसाए। इस दौरान अफरा-तफरी के महौल में कम से कम आधे घंटे तक...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना-गया रलखंड के पोठही स्टेशन के समीप उदंड प्रवृति के युवकों ने गया से पटना जा रही 570 डाउन मेमू ट्रेन के इांन और बोगी पर बुधवार को रोड़े बरसाए। इस दौरान अफरा-तफरी के महौल में कम से कम आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही। असामाजिक तत्व पोठही स्टेशन के आगे स्थित बसुहार गांव के सामने अवैध ढंग से गाड़ी रोकने के लिए ट्रेन के चालक और गार्ड पर दबाव बनाने हेतु हंगामा कर रहे थे। यात्रीगण ट्रेन के अन्दर दुबके रहे।ड्ढr ड्ढr चालक ने रोड़ा बरसाने वाले एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसे बाद में स्थानीय पहल पर छोड़ दिया गया। इस घटना को लेकर प्राथमिकी की सूचना नहीं है। हालांकि घटना के बाबत डयूटी पर तैनात पोठही के स्टेशन मास्टर विजय कुमार सिन्हा और जहानाबाद के आर.पी.एफ. दरोगा आर.के. कछवाहा ने उपद्रवी तत्वों की उपयुक्त हिंसक कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि रोड़ेबाजी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। संलिप्त उपद्रवी तत्वों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें