फोटो गैलरी

Hindi News करार से बढ़ेगा 150 अरब डॉलर का व्यापार

करार से बढ़ेगा 150 अरब डॉलर का व्यापार

भारत-अमेरिका व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने असैन्य परमाणु सहयोग करार को सीनेट में मिली मंजूरी का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच 150 अरब डॉलर से भी अधिक के व्यापार का मार्ग प्रशस्त...

 करार से बढ़ेगा 150 अरब डॉलर का व्यापार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत-अमेरिका व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने असैन्य परमाणु सहयोग करार को सीनेट में मिली मंजूरी का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच 150 अरब डॉलर से भी अधिक के व्यापार का मार्ग प्रशस्त होगा। परिषद के अध्यक्ष रॉन सोमर्स ने कहा कि इस समझौते के साथ ही भारत-अमेरिकी संबंधों के एक नए युग की शुरुआत हुई है। अब भारत न केवल अंतरराष्ट्रीय परमाणु व्यापार की मुख्य धारा में शामिल हो गया है, बल्कि अब वह ऊर्जा सुरक्षा प्राप्त करने के लिए भी काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार की संभावनाओं में भारी इजाफा हुआ है और अगले 30 वर्षो तक दोनों देशों के बीच 150 अरब डॉलर से भी अधिक का व्यापार हो सकता है। उल्लेखनीय है कि भारत के साथ लंबी अवधि के व्यापार की इच्छुक करीब 300 अमेरिकी कंपनियां इसी परिषद की सदस्य हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें