फोटो गैलरी

Hindi News समस्तीपुर में पंस को पीटा, बीडीओ को खदेड़ा

समस्तीपुर में पंस को पीटा, बीडीओ को खदेड़ा

बिथान पंचायत भवन पर गुरुवार को आमसभा के लिए जुटे ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की जमकर धुनाई कर दी। बचाव करने पहुंचे बीडीओ दारोगा यादव को लोगों ने खदेड़ दिया। बेहोश पंचायत सचिव को डाक्टरों ने समस्तीपुर...

 समस्तीपुर में पंस को पीटा, बीडीओ को खदेड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिथान पंचायत भवन पर गुरुवार को आमसभा के लिए जुटे ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की जमकर धुनाई कर दी। बचाव करने पहुंचे बीडीओ दारोगा यादव को लोगों ने खदेड़ दिया। बेहोश पंचायत सचिव को डाक्टरों ने समस्तीपुर रफर कर दिया। बताया जाता है कि बुधवार की शाम पंचायत में आमसभा के लिए ढोलहा पिटवाकर सूचना दी गई थी। इस सूचना पर पंचायत भवन में गुरुवार को ग्रामीण उमड़ पड़े। आमसभा में पैसा लेकर इंदिरा आवास नहीं देने के सवाल पर ग्रामीण व पंचायत सचिव के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच उग्र लोगों ने पंचायत सचिव रामनरश दास की जमकर पिटाई कर दी । बचाव करने पहुंचे बीडीओ को भी विरोध देख भागना पड़ा।ड्ढr ड्ढr डकैतों ने महिला और बच्चे को छत से फेंकाड्ढr अलौली (खगड़िया) (सं.सू.)। अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना गांव में बीती रात सुजीत कुमार साह के घर में डाकूओं ने डाका डाला। महिलाओं के द्वारा विरोध किए जाने पर डाकूओं ने मीना देवी व उनके बच्चे को छत से फेंक दिया । जिससे वे दोनों घायल हो गये। घायलों का इलाज पीएचसी अलौली में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि डाकू 20-25 की संख्या में थे। डाकूओं ने कीमती सामान लूट लिये तथा बम फेंकते हुए फरार हो गये। डाकूओं के बम से विष्णुदेव सिंह, कंचन देवी, मंजू देवी घायल हो गये।ड्ढr प्राचार्यो की बहाली को सिंडिकेट की चुनौतीड्ढr भागलपुर (हि.प्र.)। विवि प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व की गई प्राचार्यो, परीक्षा नियंत्रक, डिप्टी रािस्ट्रार की नियुक्ित और पुराने प्राचार्यो के तबादले को सिंडिकेट सदस्यों ने खुले रूप में चुनौती दी है। विभिन्न बिंदुओं पर नियुक्ितयों और तबादले को परिनियम के विरुद्ध बताते हुए इन्हें रद्द करने की मांग सिंडिकेट सदस्यों ने कुलपति और कुलाधिपति दोनों से करते हुए यह मांग भी की है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो कुलाधिपति कुलपति को वापस बुला लें। गुरुवार को सिंडिकेट सदस्यों और सीनेट सदस्योंने उक्त बातें रखीं। प्राचार्यो की नियुक्ित के लिए विवि ने सितंबर 2007 में उपयरुक्त नियुक्ितयों के लिए विज्ञापन दिया जबकि एक्ट में संशोधन 23 अप्रैल 2008 को हुआ।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें