फोटो गैलरी

Hindi News बालासोर : नमाज के बाद हिंसा में 25 घायल

बालासोर : नमाज के बाद हिंसा में 25 घायल

उड़ीसा के बालासोर जिले के खगड़पाल गांव में ईद की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के ही दो गुटों में हुई हिंसा में कम से कम 25 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। यह घटना तब घटी जब...

 बालासोर : नमाज के बाद हिंसा में 25 घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उड़ीसा के बालासोर जिले के खगड़पाल गांव में ईद की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के ही दो गुटों में हुई हिंसा में कम से कम 25 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। यह घटना तब घटी जब मुस्लिम समुदाय के ही दो गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ छींटाकशीं की, जिसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई। स्थानीय नेताओं ने दोनों गुटों के लिए नमाज अदा करने की अलग-अलग समय तय किया था, लेकिन इसके बावजूद अंदर से बाहर आते एक गुट और बाहर इंतजार करते गुट के बीच झड़प हो ही गई। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें