फोटो गैलरी

Hindi News गांगुली फ्लॉप, अमित का ‘छक्का’

गांगुली फ्लॉप, अमित का ‘छक्का’

सौरभ गांगुली का मैच अभ्यास का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट की शुरुआत से पूर्व सौरभ गांगुली कुछ मैच प्रैक्िटस करना चाह रहे थे। इसी कारण उन्होंने भारत ए की ओर से खेलने का मन...

 गांगुली फ्लॉप, अमित का ‘छक्का’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सौरभ गांगुली का मैच अभ्यास का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट की शुरुआत से पूर्व सौरभ गांगुली कुछ मैच प्रैक्िटस करना चाह रहे थे। इसी कारण उन्होंने भारत ए की ओर से खेलने का मन बनाया पर भारत ए की ओर से खेलते हुए वह केवल 14 रन पर ही आउट हो गए। लेकिन खराब शुरुआत से उबर कर भारत ए ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 162 रन बना लिए। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ओपनर एम विजय 76 और चेतेश्वर पुजारा 4रन बना कर क्रीा पर मौजूद थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ए ने पिछले दिन के 3 विकेट पर 270 रन से आगे खेलते हुए 30 ओवर में अपनी बाकी विकेट गंवा दीं। वे लंच से पूर्व 315 रन पर सिमट गए। हालांकि इसके बाद भारत ए की शुरुआत भी शानदार नहीं रही और उनके तीन विकेट केवल 56 रन पर गिर गए। ओपनर साहिल कुकराा बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि कप्तान सुरश रैना भी केवल 11 रन ही जोड़ पाए। सौरभ गांगुली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 14 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। गांगुली ने थर्डमैन पर चौका जमा कर अपनी पारी का अच्छा आगाज किया था। उनके इरादा कुछ कर दिखाने का था। उन्होंने विजय के साथ कुछ अच्छे सिगल्स बटोर और स्ट्राइक अपने पास रखने का प्रयास किया। न्यूजीलैड के कप्तान पीटर फुल्टन ने नाथन मैकुलम के माध्यम से स्पिन गेंदबाजी करानी शुरू की तो रनों का अकाल पड़ने लगा। बहरहाल, गांगुली ने उन्हें भी एक बार सीमारखा पर भेजा। पर यह सिलसिला ज्यादा नहीं चल पाया। 23वें ओवर में विजय ने गेंद को स्क्वायर लेग में खेला और गांगुली को तेज सिंगल्स के लिए बुला लिया। इधर गांगुली को कुछ देर लग गई। इसी बीच जेम्स मार्शल के सीधा थ्रो ने उन्हें पैवेलियन भेज दिया। गांगुली 57 मिनट क्रीा पर रहे। उन्होंने 3गेंद का सामना किया। दूसरे सिर पर खड़े विजय ने 1गेंदों का सामना करते हुए चौके और दो छक्के लगाकर भारत ए की पारी को संवारा। उन्होंने पुजारा (118 गेंद, 4 चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी कर ली है और अपनी टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया है। इससे पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा (81 पर 6) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने केवल 1रन पर चार विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेाा ने 50 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस प्रकार सुबह न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर एकाएक ढह गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें