फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्प्त खबरें

संक्षिप्प्त खबरें

टीवीएनएल को लेकर ऊरा सचिव से मिले माधव लालड्ढr रांची। तेनुघाट विद्युत निगम का दूसरे और तीसर फेा का काम भी शीघ्र शुरू होगा। ऊरा सचिव एनएन पांडेय ने पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को इसका भरोसा दिलाया है।...

 संक्षिप्प्त खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवीएनएल को लेकर ऊरा सचिव से मिले माधव लालड्ढr रांची। तेनुघाट विद्युत निगम का दूसरे और तीसर फेा का काम भी शीघ्र शुरू होगा। ऊरा सचिव एनएन पांडेय ने पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को इसका भरोसा दिलाया है। टीवीएनएल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए श्री सिंह ने शुक्रवार को यहां रांची में उनसे भेंट की। उन्होंने ऊरा सचिव को बताया कि पिछले तीन महीने से तेनुघाट विद्युत निगम में एमडी और चेयमैन का पद खाली है। इससे कार्यो के निपटार में परशानी हो रही है। ऊरा सचिव से टीवीएनएल के लंबित कार्यों के निपटाने की मांग की। इसके दूसरे और तीसरे फेा के कार्य पूरे नहीं होने से राज्य को काफी नुकसान हो रहा है। कार्य पूरा होने के बाद बिजली के लिए झारखंड को दूसरों से याचना करने की जरूरत नहीं होगी। श्री सिंह को ऊरा सचिव ने आश्वस्त किया कि टीवीएनएल के बचे कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए प्रयास जारी है।ड्ढr सरकार पर चढ़ा त्योहार का रंगड्ढr रांची । दुर्गापूजा का रंग अब सूबे की सरकार पर भी चढ़ गया है। त्योहार के कारण सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति कम हो गयी है। कई लोग अराधना में हैं। काम काज से दूर हो गये हैं। शनिवार को कार्यालय तो खुला था, लेकिन सन्नाटा का माहौल रहा। रविवार से गुरुवार तक सचिवालय समेत राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। हालांकि इससे पूर्व ही पूजा का असर कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति पर पड़ा है। सोमवार से ही सचिवालय में उपस्थिति प्रभावित होने लगी थी। शुक्रवार को गिने-चुने अधिकारी ही कार्यालय पहुंचे। दुर्गा पूजा त्योहार में कर्मचारियों के बाहर चले जाने के कारण पहले ही फाइलों का निपटारा धीमा हो गया था। मंत्री और अधिकारी के नहीं रहने का असर भी शुक्रवार और शनिवार को कामकाज पर पड़ा। छुट्टी बाद सरकारी कार्यालय दस अक्तूबर को खुलेंगे। 12 अक्तूबर को रविवार होने के कारण सोमवार-मंगलवार से ही कामकाज सामान्य तरीके से शुरू हो पायेगा।ड्ढr फाइल डंप रही तो सस्पेंड : बंधु तिर्कीड्ढr रांची। शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने चार अक्तूबर को अधिकारियों की क्लास ली। कहा कि अब बिना वजह फाइल लटकानेवाले कर्मचारी-पदाधिकारी नहीं बख्शे जायेंगे। उन्हें तुरंत सस्पेंड किया जायेगा। आदेश के बावजूद भी कई फाइलें विभाग में लटकी है। इसकी सूची तैयार कर संबंधित निदेशालय को उपलब्ध करायी जायेगी। इसके एक हफ्ते के बाद सारी फाइल मंत्रालय नहीं पहुंची, तो कार्रवाई तय है। शिक्षा मंत्री मोरहाबादी स्थित खेल प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने किताब वितरण की स्थिति का जायजा भी लिया। अधिकारियों ने बताया कि चार अक्तूबर तक किताब वितरण की अंतिम तिथि थी। देर शाम तक जिलों से रिपोर्ट नहीं मिली है। जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। साइकिल वितरण, स्कूली बच्चों को बैग देने, भवन निर्माण, शिक्षा भवन की स्थिति पर भी जल्द कार्रवाई करने की बात कही। इसमें सचिव रविशंकर वर्मा, निदेशक पीसी मिश्र, निदेशक परियोजना समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।ड्ढr फिटमेंट कमेटी को सुझावड्ढr रांची। केंद्रीय छठे वेतनमान में संशोधन के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश ने फिटमेंट कमेटी को सुझाव दिया है। केंद्र की तरह एक जनवरी 06 से ही आर्थिक लाभ देने, केंद्रीय विद्यालयों की तरह प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्राधानाचार्य के वेतनमान के वेतन बैंड-3 में नया वेतनमान, राज्य में उपप्रधानाचार्य का पद सृजित कर बैंड-3 का वेतनमान देने का सुझाव दिया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें