फोटो गैलरी

Hindi News लंदन बम हमला योजनाकार रिक्शे में हुए थे फरार

लंदन बम हमला योजनाकार रिक्शे में हुए थे फरार

मध्य लंदन मंे गत वर्ष कार बम हमले की योजना बनाने वाले अपराधी घटना स्थल से किसी तेज रफ्तार वाहन नहीं बल्कि रिक्शे में बैठकर फरार हुए थे। मामले की सुनवाई कर रही वुलविच क्राउन कोर्ट में अभियोजक पक्ष के...

 लंदन बम हमला योजनाकार रिक्शे में हुए थे फरार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य लंदन मंे गत वर्ष कार बम हमले की योजना बनाने वाले अपराधी घटना स्थल से किसी तेज रफ्तार वाहन नहीं बल्कि रिक्शे में बैठकर फरार हुए थे। मामले की सुनवाई कर रही वुलविच क्राउन कोर्ट में अभियोजक पक्ष के वकील जेानाथन लेडला ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक बम हमले की योजना बनाने वाले दोनों अपराधी 28 वर्षीय बिलाल अब्दुल्ला और 2वर्षीय खफील अहमद विस्फोट करने वाले स्थान एक क्लब और एक बस स्टैंड के पास गैस कनेस्तर, वलनशील पदाथर्ों और छरोर्ं से भरी दो मर्सिडीज गाड़ियां खड़ी कर रिक्शे मंे बैठकर फरार हुए थे। लेडला ने कहा कि गाड़ी खड़ी करते वक्त जब अहमद अपना चेहरा छतरी से छुपाने की कोशिश कर था तब वहां लगे क्लोज स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट कैमरे ने उसकी तस्वीर कैद कर ली थी। इस कैमरे से यह भी पता चला कि दोनों अपराधियों ने वहां से भाग निकलने के लिए किसी तेज रफ्तार वाहन नहीं बल्कि पैडल रिक्शा का सहारा लिया था। विस्फोट हादसा इस लिए टल गया क्योंकि समय रहते नाइट क्लब के कर्मचारियांे ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी मंे से कुछ धुंआ उठता देखते ही पुलिस को इत्तला कर दी थी। बाद में बम निरोधक दस्ते ने दोनों गाड़ियों को वहां से हटाकर विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया था। लंदन बम हमले की योजना असफल रह जाने के दूसरे दिन दोनों अपराधी स्काटलैंड निकल गए थे और ईंधन के कनस्तरों से लदी एक जीप ग्लास्गो हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल से जा भिड़ाई थी। इस दौरान जीप मंे आग लग जाने से अहमद बुरी तरह जल गया और बाद में उसकी मौत हो गई जबकि दूसरे अपराधी अब्दुल्ला पर मुकदमा चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें