फोटो गैलरी

Hindi Newsएडमिशन अलर्ट

एडमिशन अलर्ट

इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नई दिल्ली कोर्स: ग्लोबल ट्रेड, लॉजिस्टिक और ऑपरेशन में सर्टिफिकेट कोर्स। योग्यता: उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से प्राप्त बैचलर...

एडमिशन अलर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 12 Sep 2012 12:36 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नई दिल्ली
कोर्स:
ग्लोबल ट्रेड, लॉजिस्टिक और ऑपरेशन में सर्टिफिकेट कोर्स।
योग्यता: उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से प्राप्त बैचलर या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। वे डिप्लोमा धारक, जिनके पास एग्जिक्यूटिव/ सुपरवाइजर स्तर का 31 अक्तूबर 2012 तक दो वर्ष का पूर्णकालिक कार्य अनुभव है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। संस्थागत स्पॉन्सरशिप को प्राथमिकता दी जाएगी। गैर स्पॉन्सर्ड कर्मचारी उम्मीदवार भी स्वीकार्य होंगे। उन्हें अपनी कंपनी से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाना होगा।
आवेदन कैसे करें: विवरणिका तथा आवेदन पत्र 250 रुपए नगद भुगतान (एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए 125 रुपए) करके प्राप्त किए जा सकते हैं या इतने ही रुपयों का डीडी भेज कर प्राप्त किए जा सकते हैं। डीडी इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ फॉरेन ट्रेड के नाम तथा नई दिल्ली में देय होना चाहिए। आवेदन पत्र वेबसाइट www.iift.edu से भी डाउनलोड करके और पूर्ण रूप से भर कर आईआईएफटी को डीडी के साथ भेजा जा सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2012

आईएमटी गाजियाबाद
कोर्स:
संस्थान डॉक्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (डीबीए) कोर्स फ्रांस के ग्रेनोबल इकोले डी मैनेजमेंट (जीईएम) के साथ मिल कर संयुक्त रूप से आरंभ कर रहा है।
योग्यता: इस कोर्स के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने एमबीए या एमटेक पास किया हो और उनके पास तीन साल का किसी कंपनी में काम करने का अनुभव हो।
आवेदन कैसे करें: विवरणिका तथा आवेदन पत्र सीधे संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है। भरे हुए फॉर्म के साथ 2500 रुपए का डीडी संलग्न करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 अक्तूबर 2012
वेबसाइट: www.imt.edu

टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन
कोर्स:
1. बैचलर्स इन मास कम्युनिकेशन (बीएमसी), 2. मास्टर्स इन मास कम्युनिकेशन (एमएमसी), 3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन (पीजीडीएमसी)।
योग्यता: बीएमसी के लिए 10+2 तथा एमएमसी तथा पीजीडीएमसी के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
जरूरी है।
आवेदन कैसे करें: विवरणिका और आवेदन पत्र 600 रुपए नगद या डीडी के माध्यम से भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं। डीडी संस्थान के नाम तथा दिल्ली में देय होना चाहिए। आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2012
वेबसाइट: www.takeoneschool.com

एक्सएलआरआई स्कूल ऑफ बिजनेस एंड ह्यूमन रिसोर्सेज
कोर्स:
बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम।
योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें: आवेदन के लिए वेबसाइट http://sat.xlri.ac.in पर जानकारी प्राप्त करें।
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 सितंबर 2012

एडिटवर्क स्कूल ऑफ एनिमेशन एंड मास कम्युनिकेशन
कोर्स:
1. बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन-तीन वर्ष, 2. बीएससी मल्टीमीडिया-तीन वर्ष, 3. नॉन लिनर एडिटिंग-चार माह, 4. डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन-एक साल, 5. थ्रीडी एनिमेशन एंड वीएफएक्स प्लस-16 माह, 6. थ्रीडी एनिमेशन एंड एनएलई-एक वर्ष, 7. टूडी जीएफएक्स एंड एनएलई-छह माह, 8. वेब डिजाइनिंग एंड वेब प्रोडक्शन-चार माह, 9. पीजी डिप्लोमा इन टीवी जर्नलिज्म-एक वर्ष, 10. पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन-एक वर्ष।
योग्यता: कोर्स एक से आठ के लिए 10+2 तथा शेष के लिए ग्रेजुएशन।
आवेदन कैसे करें: विवरणिका और आवेदन पत्र 250 रुपए नगद या इतने ही रुपए का डीडी भेज कर संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। डीडी संस्थान के नाम तथा दिल्ली में देय होना चाहिए। आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2012
वेबसाइट: www.editworks.co.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें