फोटो गैलरी

Hindi News आचामगढ़ के नदीम को चाहाचा पर चढ़ने से रोका

आचामगढ़ के नदीम को चाहाचा पर चढ़ने से रोका

आामगढ़! इसोिले का नाम एक बार फिर विवाद में आ गया है। इस बार ओमान एयरवे से कतरोा रहे आामगढ़ निवासी नदीम अहमद को यात्रा से रोक दिया गया। अमौसी एयरपोर्ट पर बोर्डिग के बाद उसका सामानोहाा से उतार लिया...

 आचामगढ़ के नदीम को चाहाचा पर चढ़ने से रोका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आामगढ़! इसोिले का नाम एक बार फिर विवाद में आ गया है। इस बार ओमान एयरवे से कतरोा रहे आामगढ़ निवासी नदीम अहमद को यात्रा से रोक दिया गया। अमौसी एयरपोर्ट पर बोर्डिग के बाद उसका सामानोहाा से उतार लिया गया। नदीम का आरोप है कि वीाा व पासपोर्ट समेत सभी कागाात दुरुस्त होने के बावाूद उसे महा आामगढ़ का निवासी होने के कारण यात्रा से रोका गया है।ोबकि पहली बार कतरोा रहे आामगढ़ व मऊ के दो युवकों कोोाने दिया गया। अब वह अपने अधिकार के लिए कानून का सहारा लेगा। वहीं इस बार में एयरपोर्ट एथारिटी, इमीग्रेशन, ओमान एयरवे व पुलिस के अधिकारी गोलमोलोवाब दे रहे थे।ड्ढr आामगढ़ के ग्राम छाऊ का रहने वाला नदीम दोहा (कतर) में दो साल से फैाल मुबारक का चालक है। वह पहली बार 6 सितम्बर 2006 को कतर गया था।ोहाँ से वह 21ोून, 2008 को हिन्दुस्तान वापस आया। रविवार को वह दोबारा कतरोा रहा था। उसके साथ मऊ निवासी साबिर व शेरवां, आामगढ़ निवासी आमिर भी थे। नदीम के मुताबिक वे सुबह साढ़े चार बो एयरपोर्ट पहुँचे थे। वीाा, पासपोर्ट व अन्य कागाात दिखाने के बाद उनका सामान बोर्डिग के लिए चला गया। बोर्डिग कार्ड हासिल कर तीनों एयरपोर्ट के भीतर गए। पहले काउंटर पर सादे कपड़ों में मौाूद एक अधिकारी ने नदीम को रोक लिया। पास खड़े एक शख्स ने कहा कि ये आामगढ़ का है इसे ठीक से चेक कर लो। फिर आमिर व साबिर कोोाने दिया गया। नदीम को दूसर काउंटर पर लेोाकर पूछताछ की गई।ड्ढr सादे कपड़ों में मौाूद अधिकारी (कोई नेम प्लेट भी नहीं थी) ने सवाल किया वीाा की कॉपी कहाँ है? इस पर नदीम ने कहा कि पासपोर्ट में लगी है,ोो सात सितम्बर 200तक वैध है। वीाा की कॉपी पहली बार यात्रा पर दिखाई थी। दूसरी बार यात्रा करने पर उसकीोरूरत नहीं पड़ती। एयरपोर्ट के कुछ कर्मचारियों ने भी उसके तर्क कोोाया बताकर उस अधिकारी से यात्रा की अनुमति दिएोाने की सिफारिश की। पर उसने किसी की नहीं सुनी और नदीम को बाहर निकलवा दिया। वहीं अधिकारी पूर मामले में गोलमोलोवाब दे रहे हैं। एयरपोर्ट के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि वीाा के दो अंक स्पष्ट न होने की वाह से नदीम को रोका गया था। इस आब्रान अधिकारी एमए शुक्ला का कहना है कि वे इस बार में कुछ भी सोमवार को बता सकेंगे। ओमान एयरवे के सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि सात बो के पहले प्रथम चेकिंग के वक्त यह मामला नहीं आया था। बोर्डिग मेंोाने के बाद नदीम को रोका गया होगा। एसएसपी अखिल कुमार का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई पुख्ताोानकारी नहीं है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें