फोटो गैलरी

Hindi News 14 गैस सिलेंडर जब्त

14 गैस सिलेंडर जब्त

गैस सिलेंडर के अवैध धंधे से जुड़े शातिरों के खिलाफ पुलिस ने नजरं टेढ़ी कर ली है। नतीजतन कालाबाजारियों के बीच हड़कंप मच गया है। इसी कड़ी में रविवार की दोपहर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने चांदमारी रोड और...

 14 गैस सिलेंडर जब्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गैस सिलेंडर के अवैध धंधे से जुड़े शातिरों के खिलाफ पुलिस ने नजरं टेढ़ी कर ली है। नतीजतन कालाबाजारियों के बीच हड़कंप मच गया है। इसी कड़ी में रविवार की दोपहर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने चांदमारी रोड और पी.सी. कॉलोनी में दुकान की आड़ में घरलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी करने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। इस सिलसिले में मौके पर मौजूद तीन संचालकों रंजीत कुमार, सत्यनारायण और सतेन्द्र कुमार को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।ड्ढr ड्ढr गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अभय नारायण सिंह ने दल-बल के साथ पी.सी. कॉलोनी के ए.ब्लॉक में स्थित एक गैस दुकान पर छापेमारी की। छानबीन के दौरान वहां रखे गये सिलेंडरों की तादाद देख कर पुलिस टीम भी चौंक गई। पुलिस ने 12 गैस सिलेंडरों को जब्त करने के साथ ही दुकान मालिक रंजीत कुमार व सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चांदमारी रोड से दो सिलेंडरों के साथ सतेन्द्र पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों द्वारा बड़े से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने के अलावा कम वजन के सिलेंडरों को मनमाने कीमत पर बेचा जा रहा था। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। विदित हो कि पिछले कुछ महीनों के दौरान कोतवाली, शास्त्रीनगर, कंकड़बाग, गांधी मैदान समेत शहर के कई अन्य इलाकों में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा अलग-अलग अभियान चला कर गैस की कालाबाजारी के साथ ही गलत इस्तेमाल व अन्य अवैध हरकतें पकड़ी हैं। इस क्रम में कईयों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा गया। इसके बावजूद यह गोरखधंधा बंद नहीं हो पा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें