फोटो गैलरी

Hindi News बिना इचााचात बना दिए बीएड प्रवेश परीक्षा केन्द्र बनाए

बिना इचााचात बना दिए बीएड प्रवेश परीक्षा केन्द्र बनाए

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए शहर में 170 केन्द्र बनाए गए हैं। 1अक्तूबर को प्रस्तावित इस परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कलेक्ट्रेट स्थित सिटी मािस्ट्रेट और अपरोिलाधिकारी (गोमतीपार) के...

 बिना इचााचात बना दिए बीएड प्रवेश परीक्षा केन्द्र बनाए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए शहर में 170 केन्द्र बनाए गए हैं। 1अक्तूबर को प्रस्तावित इस परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कलेक्ट्रेट स्थित सिटी मािस्ट्रेट और अपरोिलाधिकारी (गोमतीपार) के कार्यालयों को डबल लॉक सेन्टर में परिवर्तित कर दिया है। एडीएम (पूवी) के कमर को प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति वितरण का केन्द्र बनाया गया है। लखनऊ केन्द्र केोिन अयर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला है वे औपचारिकता पूरी करके 16 अक्तूबर की शाम से एडीएम पूर्वी के कमर में बने नियंत्रण कक्ष से प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रतिलिप हासिल कर सकते हैं। हालाँकि परीक्षा आयोक आगरा विश्वविद्यालय नेोिला प्रशासन से पूर्व में क्षाात लिए बगैर ही परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर दिया है,ोिससे प्रशासनिक नुमाइंदों में नाराागी है । अब इन केन्द्रों के लिए 175 स्टैटिक मािस्ट्रेट और केन्द्र प्रतिनिधि की तैनाती की गई है। 16 अक्तूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय हाल में मािस्ट्रेटों और प्रेक्षकों की बैठक होगी।ड्ढr शासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा कराने काोिम्मा आगरा विश्वविद्यालय को सौंपा हैोिसने लखनऊ में 170 परीक्षा केन्द्र बना दिए हैंोबकि पूर्व में इसोिले में सिर्फ 6ेन्द्र बनाएोाते रहे हैं। इन केन्द्रों के लिए पुलिस बल और मािस्ट्रेटों की तैनाती प्रशासन के लिए चुनौती है। इससे निपटने के लिए प्रशासन ने सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, आपूर्ति, वन विभाग के राापत्रित अधिकारियों को केन्द्र प्रतिनिधि बनाया है। प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी व अपरोिलाधिकारी (पश्चिमी) ोपी सिंह ने बताया कि परीक्षा में इस्तेमाल होने वाले प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए एडीएम टीाी, सिटी मािस्ट्रेट के कमरों को भी डबल लॉक में परिवर्तित कर दिया गया है। 16 को लविवि के मालवीय हाल में परीक्षा सेोुड़े अधिकारियों और आगरा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। 1तारीख की सुबह चार बो परीक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को अंतिम निर्देशोारी किएोाएँगे। मािस्ट्रेटों की निगरानी में उन्हें प्रश्नपत्रों के साथ केन्द्र रवाना कियाोाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें