फोटो गैलरी

Hindi News मेल्टडाउन में भी बाउंसर बाजार में तेजी

मेल्टडाउन में भी बाउंसर बाजार में तेजी

दुनिया भर में शेयर बाजारों का बुरा हाल है। कभी आसमान छूते अपने प्यारे सेंसेक्स की चाल भी लडख़ड़ा गई है। लेकिन ग्लोबल मेल्ट-डाउन से एकदम अछूता है बाउंसर बाजार। इसमें तेजड़िये की भूमिका में हैं नेता।...

 मेल्टडाउन में भी बाउंसर बाजार में तेजी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया भर में शेयर बाजारों का बुरा हाल है। कभी आसमान छूते अपने प्यारे सेंसेक्स की चाल भी लडख़ड़ा गई है। लेकिन ग्लोबल मेल्ट-डाउन से एकदम अछूता है बाउंसर बाजार। इसमें तेजड़िये की भूमिका में हैं नेता। विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही बाउंसरों की बुकिंग शुरू हो गई है। एनसीआर में बाउंसर सप्लाई करने वाले बसेलवा कॉलोनी के मनोज कहते हैं कि बदरपुर बार्डर के नेता राम सिंह ने उनसे 35 बाउंसरों की मांग की है। (बार-बार कोशिश करने पर भी राम सिंह ने फोन पिक नहीं किया।) मनोज की एजेंसी ने चुनाव के लिए प्रति बाउंसर 30 हाार रुपये महीना रट तय किया है। तेजी के साथ खुले बाजार से सप्लायर खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि मतदान की तारीख जसे-ौसे पास आएगी, बाजार भाव ऊंचा होता जाएगा। डिमांड बढ़ा तो वे मॉल्स-पब जसे कम रिटर्न वाले क्षेत्रों से बाउंसरों को निकालकर चुनाव में पंप कर देंगे। फिरोपुर कलां के सतपाल कहते हैं कि उनके यहां 200 बाउंसर चुनाव के लिए तैयार किए गए हैं। उनका दावा है कि पिछले चुनावों में वह तुगलकाबाद के नेता रमेश बिधुड़ी, बदरपुर के रामबीर बिधुड़ी को बाउंसर सप्लाई कर चुके हैं। उसने चुनाव के लिए एक बाउंसर के लिए प्रति घंटा 2 से तीन हाार रुपये का रट रखा है। उधर, गुड़गांव में भी बाउंसर एजेिंसयों के पास इंक्वायरी आनी शुरू हो गई है। हरक्यूलिस फिटनेस सेंटर के ट्रेनर पंका कुमार ने बताया कि दिल्ली की दो एजेसिंयों ने उनसे सम्पर्क साधा है। उन्होंने कहा, पहले चुनाव की ट्रेनिंग देंगे, फिर भेजेंगे। एनर्जी जोन, रलवे रोड के संचालक भीम ठाकरान ने कहा, अभी हमने रट तय नहीं किए हैं। वैसे आम तौर पर एक माह के लिए प्रति बाउंसर 20-30 हाार रु. लेते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें