फोटो गैलरी

Hindi News मंत्री पुत्र मसले पर गोवा सरकार में तनातनी

मंत्री पुत्र मसले पर गोवा सरकार में तनातनी

मंत्री पुत्र के बलात्कार मामले में फंसने के बाद गोवा सरकार के दो मंत्रियों के बीच जूतमपैजार की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि राज्य के गृह मंत्री रवि नाइक ने गुरुवार को शिक्षामंत्री अतनासियो मोंसरेती...

 मंत्री पुत्र मसले पर गोवा सरकार में तनातनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मंत्री पुत्र के बलात्कार मामले में फंसने के बाद गोवा सरकार के दो मंत्रियों के बीच जूतमपैजार की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि राज्य के गृह मंत्री रवि नाइक ने गुरुवार को शिक्षामंत्री अतनासियो मोंसरेती के उन आरोपों का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बाप को निशाना बनाने के लिए बेटे को बलात्कार में फंसाया गया है। नाइक ने बताया कि पुलिस इस मामले में स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही है। उसके कामकाज में मेरा कोई दखल नहीं है। कानून हर किसी पर लागू होता है और वह अपना काम पूरा करेगा। गौरतलब है कि मोंसरेती के 21वर्षीय बेटे पर एक 14 वर्षीय जर्मन लड़की के साथ बलात्कार का आरोप है। मोंसरेती ने बुधवार को कहा था कि गृह मंत्री ने पुलिस को मेरे खिलाफ काम करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री को इस मामले में दखल देना चाहिए। गोवा में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रहे युनाइटेड गोवा डेमोक्रेटिक पार्टी के मोंसरेती व कांग्रेस के नाइक के बीच ताजा विवाद के कारण गोवा सरकार फिलहाल संकट में आ गई है। विधायकों काएक समूह राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर कांग्रेस हाईकमान को एक ज्ञापन ोजने की तैयारी में जुटा हुआ है। गोवा के कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने सांसद राजीव शुक्ला को गोवा जाकर मामला सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें