फोटो गैलरी

Hindi News बीबीए मामले में कड़े कदम उठाएगा विवि प्रशासन

बीबीए मामले में कड़े कदम उठाएगा विवि प्रशासन

पटना विवि प्रशासन पटना कॉलेज में बीबीए के नए सेक्शन खोले जाने के मामले में कड़े कदम उठाए जाने के संकेत दिए हैं। शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय को इ-मेल से कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा था।...

 बीबीए मामले में कड़े कदम उठाएगा विवि प्रशासन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विवि प्रशासन पटना कॉलेज में बीबीए के नए सेक्शन खोले जाने के मामले में कड़े कदम उठाए जाने के संकेत दिए हैं। शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय को इ-मेल से कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा था। रविवार को इस मसले पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसके बाद पदाधिकारियों ने कड़े कदम उठाए जाने का निर्णय लिया है। विवि सूत्रों की मानें तो इ-मेल से भेजे गए जवाब में कॉलेज प्रशासन ने माना है कि बिना अनुमति के ही बीबीए में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी।ड्ढr ड्ढr विवि प्रशासन का मानना है कि अन्य सेक्शन के लिए छात्रों की जो मेधा सूची तैयार की गयी है, उसके लिए विवि प्रशासन से कोई राय नहीं ली गयी। यह पूरी तरह से विश्वविद्यालय को नजरअंदाज किए जाने का मामला है। इसको विवि प्रशासन काफी गंभीरता से ले रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में शामिल कॉलेज पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी करने का मन बना रहा है। वहीं छात्र इस मामले में कॉलेज प्रशासन के पक्ष में खड़े नजर आते हैं। छात्र जदयू के वरीय नेता इ. मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षा मंत्री के आदेश की अवहेलना करने वाले कुलपति को तत्काल बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने मंत्री के निर्देश पर ही नामांकन लिया था। इस स्थिति में गलती विवि प्रशासन की है और विश्वविद्यालय को छात्र हित में बढ़े सेक्शन को मान्यता दे दिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें