फोटो गैलरी

Hindi News उग्रवादियों से सीधी बात चाहते हैं शिबू

उग्रवादियों से सीधी बात चाहते हैं शिबू

रविवार को सीएम शिबू सोरन इप्सोवा मेला देखने पहुंचे। उन्होंने वहां कई स्टॉलों का निरीक्षण किया। पुलिस के स्टॉल पर लगभग 15 मिनट रुककर उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया। कहा कि उग्रवादी घटनाओं में शहीद...

 उग्रवादियों से सीधी बात चाहते हैं शिबू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को सीएम शिबू सोरन इप्सोवा मेला देखने पहुंचे। उन्होंने वहां कई स्टॉलों का निरीक्षण किया। पुलिस के स्टॉल पर लगभग 15 मिनट रुककर उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया। कहा कि उग्रवादी घटनाओं में शहीद जवानों के परिानों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार सुविधाएं दी जायेंगी। चतरा में मार गये पुलिसकर्मी को 11.5 लाख रुपया के अतिरिक्त 10 लाख रुपया दिया जायेगा। एक आश्रित को नौकरी दी जायेगी। सीएम ने राज्य में उग्रवादी घटनाओं पर चिंता जतायी। उन्होंने उग्रवादियों से सीधी बातचीत की बात कही। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। मीडिया से सीएम ने उग्रवादी घटनाओं को ज्यादा हाइलाइट नहीं करने का आग्रह किया। कहा झारखंड शांति प्रिय राज्य है। आदम जमाने से यहां आदिवासी निवास करते हैं। आदिवासी झूठ नहीं बोल सकते। धार्मिक और सार्वजनिक स्थल पर बम रखनेवालों की उन्होंने भर्त्सना की। आयोजन की प्रशंसा करते हुए सोरन ने कहा कि पुलिस कर्मियों की महिलाएं घर में बोर होती हैं। मेले के बहाने एक-दूसरे से मिलने का मौका मिल जाता है। साथ ही मेले का उद्देश्य भी अच्छा है। कम आयवाले पुलिस कर्मियों के आश्रितों की सेवा करना कम बड़ी बात नहीं है। इसके पूर्व इप्सोवा की अध्यक्ष पुष्पा दयाल ने शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया और इप्सोवा के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी। सोरन ने प्रवेश टिकट पर लॉटरी का ड्रॉ किया। मंच का संचालन कुमुद चौधरी और धन्यवाद रिमी भाटिया ने दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें