फोटो गैलरी

Hindi News झासा ने आइएएस के समकक्ष सुविधाएं मांगीच

झासा ने आइएएस के समकक्ष सुविधाएं मांगीच

कहा-ाब सचिवालय सहायक को केंद्रीय सेवा का वेतनमान, तो राप्रसे के लिए ऐसी व्यवस्था क्यों नहीझारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आइएएस के समकक्ष रखने की मांग की है। नये...

  झासा ने आइएएस के समकक्ष सुविधाएं मांगीच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कहा-ाब सचिवालय सहायक को केंद्रीय सेवा का वेतनमान, तो राप्रसे के लिए ऐसी व्यवस्था क्यों नहीझारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आइएएस के समकक्ष रखने की मांग की है। नये वेतनमान की मांग को लेकर फिटमेंट कमेटी को दिये गये ज्ञापन में झासा ने कहा है कि इस सेवा के अधिकारियों का आइएएस के समान ही वेतनमान, पदसोपान और अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए संघ ने तर्क भी प्रस्तुत किया है। कहा गया है कि पहले से ही इस सेवा के विशिष्ट दर्जा प्राप्त है। हमेशा से आइएएस के समकक्ष वेतनमान रहा है। जब केंद्रीय सेवा के सचिवालय सहायक और प्रशाखा पदाधिकारी का वेतनमान राज्य के सहायकों को दिया जा रहा है, तो झारखंड प्रशासनिक सेवा को राज्य स्तर पर आइएएस के समकक्ष रखा जाना चाहिए।ड्ढr संघ ने केंद्र सरकार द्वारा अनुमान्य यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता और एलटीसी भी राज्य प्रशासनिक सेवा के सदस्यों को देने की मांग की है। फिटमेंट कमेटी के अध्यक्ष को दिये गये ज्ञापन में 15600 से 300 का बैंड-तीन वेतनमान देने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें