फोटो गैलरी

Hindi News जापान व चीन की यात्रा पर पीएम रवाना

जापान व चीन की यात्रा पर पीएम रवाना

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार सुबह जापान और चीन की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। यात्रा के पहले चरण में मनमोहन सिंह जापान जाएंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री चीन जाएंगे, जहां वे एशिया-यूरोप बैठक...

 जापान व चीन की यात्रा पर पीएम रवाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार सुबह जापान और चीन की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। यात्रा के पहले चरण में मनमोहन सिंह जापान जाएंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री चीन जाएंगे, जहां वे एशिया-यूरोप बैठक (एएसईएम)में हिस्सा लेंगे। जापान में प्रधानमंत्री वहां के नए प्रधानमंत्री तारो आसो से वैश्विक आर्थिक मंदी के साथ-साथ विविध आर्थिक राजनीतिक एवं सुरक्षा संबंधी मसलों पर चर्चा करेंगे। इनमें भारत-जापान व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) भी शामिल है, जिस पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। दोनों पक्ष संभवत: मुक्त व्यापार क्षेत्र (एफटीए)पर दस्तखत नहीं कर सकें। अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया जा सका है कि समझौते में सीमा शुल्क में कितनी कटौती की जाएगी, इससे निवेश से संबंधित कौन सा लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। एफटीए को जापान में आर्थिक साझेदारी समझौता (ईपीए) कहा जाता है। विदेश यात्रा के दूसरे चरण में सिंह बीजिंग पहुंचेंगे। यहां वे 24-25 अक्टूबर को एएसईएम शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में पहली बार भारत को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया, पाकिस्तान और आसियान के 10 देश, यूरोपीय संघ के 27 देश और यूरोपीय आयोग हिस्सा ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सिंह चीन के राष्ट्रपति हू जिन्ताओ और प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ से भी द्विपक्षीय मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें