फोटो गैलरी

Hindi News चौतरफा मंदी के बीच 513 अंक लुढ़का सेंसेक्स

चौतरफा मंदी के बीच 513 अंक लुढ़का सेंसेक्स

दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाआें को अपनी जकड़ में लेने वाली वैश्विक मंदी के गहराने की आशंका से शेयर बाजारों में हुई चौतरफा गिरावट के बीच बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 513.4अंक और एनएसई का निफ्टी 16अंक...

 चौतरफा मंदी के बीच 513 अंक लुढ़का सेंसेक्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाआें को अपनी जकड़ में लेने वाली वैश्विक मंदी के गहराने की आशंका से शेयर बाजारों में हुई चौतरफा गिरावट के बीच बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 513.4अंक और एनएसई का निफ्टी 16अंक लुढ़क गया। बीएसई का कारोबार सुबह मंगलवार के मुकाबले नकारात्मक 10455.23 अंक के साथ शुरू हुआ जो 10484.85 अंक की ऊंचे में गया और 10128.22 अंक नीचे तक गया। पिछले कारोबारी दिवस में कारोबार 10683.3अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान बिकवाली का जोर रहा और सभी प्रमुख सूचकांक घाटे में रहे। सेंसेक्स मंगलवार के मुकाबले 513.4अंक अर्थात 4.81 प्रतिशत टूटते हुए 10160 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कारोबार के दौरान कोहराम मचा रहा। कारोबार के दौरान निफ्टी 3234.70 अंक पर खुलने के बाद 16अंक अर्थात 5.25 प्रतिशत घटते हुए 3065.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 3235.75 अंक ऊंचे तक गया और 3051.80 अंक के नीचे में बंद हुआ। दुनिया भर के शेयर बाजारों में भी गिरावट का रूख रहा। ब्रिटेन का एफएसटीई 2.प्रतिशत यूरोप का यूरोफर्स्ट 2.75 प्रतिशत और आस्ट्रेलिया का 3.4 प्रतिशत गिरावट में रहा। एशियाई शेयर बाजार भी घाटे से नहीं बच पाए। हांगकांग 5.2 प्रतिशत चीन का कंपोजिट सूचकांक 3.2 प्रतिशत और जापान का निक्की 6.8 प्रतिशत लुढक गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें