फोटो गैलरी

Hindi News मजूबती से वापसी करेगा ऑस्ट्रेलिया : क्रेचाा

मजूबती से वापसी करेगा ऑस्ट्रेलिया : क्रेचाा

भारत में भारतीयों के खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा ही काफी चुनौती भरा होता है। सीखने के लिहाज से यह टीम का दौरा अच्छा अनुभव देगा। आस्ट्रेलिया को अभी चुका हुआ कहना भारी भूल होगी। हम बहुत मजबूती से श्रंखला...

 मजूबती से वापसी करेगा ऑस्ट्रेलिया : क्रेचाा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में भारतीयों के खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा ही काफी चुनौती भरा होता है। सीखने के लिहाज से यह टीम का दौरा अच्छा अनुभव देगा। आस्ट्रेलिया को अभी चुका हुआ कहना भारी भूल होगी। हम बहुत मजबूती से श्रंखला में वापसी करंेगे। यह कहना है ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज जेसन जॉन क्रेाा का। वह अपने साथी तेज गेंदबाज डाउ बॉलेंजर के साथ गुरुवार को ताजमहल देखने पहुंचे थे। क्रेाा को उम्मीद है कि मौजूदा श्रंखला में उन्हें अंतिम एकादश में जगह जरूर मिलेगा। गुरुवार को ताजमहल पहुंचे आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जेसन क्रेाा का कहना है टीम अभी पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है, फिर भी आस्ट्रेलियन टीम स्टार खिलाड़ियों के बिना किसी को भी धूल चटा सकती है। केवल एक खराब मैच के आधार पर हमें चुका हुआ समझना भारी भूल होगी। श्रंखला में हमारी टीम और भी मजबूती से सामने आएगी। टीम प्रबंधन उन्हें भी श्रंखला के किसी मैच में जरूर मौका देगा। वैसे इस दौर में उन्हें बोर्ड एकादश के खिलाफ हैदराबाद में मैच खेलने का मौका दिया गया था, पर उनका प्रदर्शन इस मैच में फीका ही रहा। दो सौ रन लुटाने के बाद भी उनके खाते में कोई विकेट नहीं आया। उनके मुताबिक फिलहाल भारत में क्रिकेट खेलने में मजा आ रहा है। फिरकी गेंदबाजों के लिए उपमहाद्वीप में भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल काम है। क्रेाा और बॉलेंजर दोनों ही ताजमहल की खूबसूरती से मोहित नजर आए। उनके मुताबिक मोहब्बत की निशानी ताजमहल वाकई बहुत खूबसूरत इमारत है। उन्होंने कहा यहां पहुंचकर मैं अपनी प्रेमिका को काफी मिस कर रहा हूं। एक बार फिर से अपनी प्रेमिका के साथ मोहब्बत की इस निशानी का दीदार करने जरूर आऊंगा। वहीं जब आस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के जेसन क्रेाा और डाउ बॉलेंजर गुरुवार को ताज के दीदार को पहुंचे। तो सफेद रंग की टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने दोनों खिलाड़ियों के ताज परिसर में प्रवेश करते ही क्रिकेट के दीवानों का हुाूम उनकी एक झलक के लिए उमड़ पड़ा। भारत में क्रिकेट की दीवानगी ही कही जाएगी कि ताज देखने आए देशी पर्यटक भी नवोदित क्रिकेटर्स के पीछे हो लिए। पिछले दो दिनों से शहर में आस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के आने की चर्चाएं थीं। गुरुवार सुबह से ही क्रिकेट के दीवाने अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने ताजमहल के पास जुटना शुरू हो गए। भीड़ में शामिल हर व्यक्ित पोंटिंग, हेडन, ली जसे आस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों के दीदार की आस लगाए बैठा था, लेकिन जब उन्होंने आस्ट्रेलियन टीम के दो अनजान चेहरों को देखा तो उन्हें कुछ निराशा जरूर हुई। इसके बाद भी दोनों खिलाड़ियों को नजदीक से देखने को लोगों में होड़ लगी रही, कारण दोनों क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। लोगों की दीवानगी आलम था कि ताज देखने आए पर्यटकों के कैमरों के निशाने पर क्रेाा और बॉलेंजर रहे। मुंबई से आई एक महिला पर्यटक को जसे ही पता लगा कि ये आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी हैं तो झट से उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपना मोबाइल थमाकर फोटो खींचने की सिफारिश कर डाली। भीड़ को संभालने में सुरक्षाकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। एक जवान तो कहने लगा कि शुक्र है कि भारतीय टीम का कोई सितारा नहीं आया?

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें