फोटो गैलरी

Hindi News 13 कॉलेजों की संबद्धता को सिंडीकेट की मंजूरी

13 कॉलेजों की संबद्धता को सिंडीकेट की मंजूरी

रांची यूनिवर्सिटी की सिंडीकेट ने संबद्धता कमेटी द्वारा 13 कॉलेज की अनुशंसा को मंजूरी दे दी है। सभी कॉलेजों की संबद्धता का प्रस्ताव शीघ्र सरकार को भेजा जायेगा। 24 अक्तूबर को हुई सिंडीकेट की बैठक में...

 13 कॉलेजों की संबद्धता को सिंडीकेट की मंजूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी की सिंडीकेट ने संबद्धता कमेटी द्वारा 13 कॉलेज की अनुशंसा को मंजूरी दे दी है। सभी कॉलेजों की संबद्धता का प्रस्ताव शीघ्र सरकार को भेजा जायेगा। 24 अक्तूबर को हुई सिंडीकेट की बैठक में इस पर विचार किया गया। इनमें आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी, सीआइटी टाटीसिलवे (एमबीए, बीबीए), बेथेसदा वीमेंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रांची, यूकेएस कॉलेज डकरा रांची, कॉलेज ऑफ लाइफ साइंसेज तुपुदाना रांची, रामटहल चौधरी कॉलेज दरदाग ओरमांझी, एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट शामिल है।ड्ढr बीआइटी में स्पाइक राजमाताजड्ढr बीआइटी मेसरा के गोल्डेन जुबली ऑडिटोरियम में डांस क्लब द्वारा स्पाइक राजमाताज 2008 का आयोजन किया गया। इसमें बीआइटी मेसरा के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। बीआइटी मेसरा के वीसी डॉ पीके बरहई, डॉ आरपी सिंह आदि मौजूद थे।ड्ढr तीन अफसरों की नियुक्ितड्ढr रांची यूनिवर्सिटी के रिक्त पड़े तीन पदों पर शुक्रवार की शाम नियुक्ित कर दी गयी। रांची कॉलेज के शिक्षक डॉ एक्यू जिलानी को डीएसडब्ल्यू बनाया गया है। पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ सीएसपी लुगून को प्रॉक्टर के पद पर पुन: यूनिवर्सिटी लाया गया है। रांची कॉलेज के दर्शनशास्त्र के शिक्षक डॉ जिदवाहन साहू को विकास पदाधिकारी (डीओ) बनाया गया है।ड्ढr युवा उत्सव का आयोजनड्ढr निर्मला कॉलेज में युवा उत्सव के दूसर दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। नाटक में प्रथम पुरस्कार शैपी ग्रुप को दिया गया। इंग्लिश डिबेट प्रतियोगित की विजेता संगीता कुमारी रहीं, हिंदी डिबेट में निलोफर नाज को प्रथम स्थान मिला। पेंटिंग प्रतियोगित में एलश लिलि धान को प्रथम स्थान मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें