फोटो गैलरी

Hindi News यूनिवर्सिटी परिसर में प्राचार्य के साथ मारपीट

यूनिवर्सिटी परिसर में प्राचार्य के साथ मारपीट

बीएड में एडमिशन नहीं होने से नाराज कुछ छात्रों ने जेएलएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसके मोहंती के साथ मारपीट की। घटना 24 अक्तूबर को दिन के दो बजे के बाद की है। मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट...

 यूनिवर्सिटी परिसर में प्राचार्य के साथ मारपीट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड में एडमिशन नहीं होने से नाराज कुछ छात्रों ने जेएलएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसके मोहंती के साथ मारपीट की। घटना 24 अक्तूबर को दिन के दो बजे के बाद की है। मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट करनेवाले छात्रों को शिक्षा मंत्री का नजदीकी बताया। डॉ मोहंती वीसी से मिलने पहुंचे थे। रांची यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित चाय दुकान के निकट कुछ लड़के पहले से खड़े थे। लड़कों ने उनसे बकझक शुरू कर दी, तभी एक ने उनके पेट में घूंसा मार दिया।ड्ढr इधर कॉलेज के कर्मचारियों के अनुसार डॉ मोहंती ने प्राचार्य का प्रभार वापस करने का मन बना लिया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले दो लड़के दो छात्राओं के एडमिशन के लिए शिक्षा मंत्री का पत्र लेकर कॉलेज गये थे। सीट नहीं होने के कारण उन्हें एडमिशन नहीं मिला। कॉलेज के कर्मचारियों ने कहा कि शनिवार को बैठक बुलायी गयी है। इसमें आगे की रणनीति बनेगी।ड्ढr घटना की जानकारी नहीं : वीसीड्ढr रांची यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो एए खान ने कहा कि उन्हें मारपीट की कोई जानकारी नहीं है। डॉ मोहंती उनसे मिलने के लिए आनेवाले थे, लेकिन आये या नहीं पता नहीं।ड्ढr एडमिशन पर विवादड्ढr जेएलएन कॉलेज बीएड में एडमिशन को लेकर हमेशा विवादों में रहा है। यहां बीएड में जिले के बाहर के छात्रों के स्थानीय छात्र एडमिशन नहीं लेने देते। हर बार यह घटना होती है।ड्ढr छवि बिगाड़ने की साजिश : बंधुड्ढr शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने इस मामले में कहा कि उनके किसी समर्थक का मारपीट में हाथ नहीं है। यह सब उनकी छवि बिगाड़ने की साजिश है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें