फोटो गैलरी

Hindi News फिलहाल पाक में जमीनी कार्रवाई नहीं : अमेरिका

फिलहाल पाक में जमीनी कार्रवाई नहीं : अमेरिका

अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ जमीनी कार्रवाई को फिलहाल स्थगित कर दिया है। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार पाकिस्तान में अमेरिकी हमलों के प्रति बढ़ते आक्रोश के कारण अमेरिका ने फिलहाल जमीनी...

 फिलहाल पाक में जमीनी कार्रवाई नहीं : अमेरिका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ जमीनी कार्रवाई को फिलहाल स्थगित कर दिया है। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार पाकिस्तान में अमेरिकी हमलों के प्रति बढ़ते आक्रोश के कारण अमेरिका ने फिलहाल जमीनी सैन्य कार्रवाई स्थगित कर दी है। हालांकि अमेरिकी विमानों से हो रहे मिसाइल हमलों पर अमेरिका ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। सोमवार को भी अमेरिका के पायलट रहित विमानों ने मिसाइल दागी जिसमें 20 व्यक्ित मारे गए। गौरतलब है कि अमेरिका ने दो महीने पहले अमेरिकी नौसैनिकों को पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सैन्य कार्रवाई की इजाजत दी थी, जिसमें काफी संख्या आम लोग मारे गए थे। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के अनुसार पायलट रहित अमेरिकी विमानों के हमले लगातार बढ़ते आ रहे है। अगस्त के बाद से अब तक 18 बार अमेरिकी विमानों ने कबायली इलाकों में हमले किए है। अखबार के अनुसार ये हमले सीआईए की खुफिया जानकारियों के आधार पर किए जाते है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने भी अमेरिकी हवाई हमलों पर रोष प्रकट करते हुए इन्हें असहनीय बताया। इस्लामाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिलानी ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाकों में सैन्य कार्रवाई ही एकमात्र समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा में विदेशी सेना के हवाई हमले किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें