फोटो गैलरी

Hindi News राज के खिलाफ सख्ती से निपटे राज्य सरकार : केंद्र

राज के खिलाफ सख्ती से निपटे राज्य सरकार : केंद्र

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की गैर मराठियों के खिलाफ कार्रवाई तथा राज ठाकरे का गैर जिम्मेवाराना बयानों पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने कड़ी आपत्ति...

 राज के खिलाफ सख्ती से निपटे राज्य सरकार : केंद्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की गैर मराठियों के खिलाफ कार्रवाई तथा राज ठाकरे का गैर जिम्मेवाराना बयानों पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने कड़ी आपत्ति जताई। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की आपत्ति के बारे में राज्य सरकार को सूचित कर दिया जाए। प्रधानमंत्री ने गृहमंत्री शिवराज पाटिल को निर्देश दिया कि वह राज्य सरकार को कड़े शब्दों में कैबिनेट की नाराजगी के बारे में अवगत कराएं। बैठक में दो उत्तर भारतीय की मौत पर भी चर्चा हुई। पटना के युवक राहुल राज जिसकी पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी तथा यूपी के युवक धर्मदेव जिसकी लोकल ट्रेन में कुछ स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था, की न्यायिक जांच करवाने की मांग उठाई गई। पी चिदंबरम ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में राज ठाकरे पर केंद्रीय रक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय खाद मंत्री राम विलास पासवान ने बैठक में इसकी मांग यह कहते हुए कहा कि राज ठाकरे देश की एकता एवं अखंडता को तोड़ने का काम कर रहे हैं, इसलिए उनपर राष्ट्रीय रक्षा कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी इस मांग का समर्थन राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और पीसी गुप्ता तथा कांग्रेस के नेता एच आर भारद्वाज, कपिल सिब्बल, जयपाल रेड्डी ने भी समर्थन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें