फोटो गैलरी

Hindi News शातिर अपराधी हत्थे चढ़ा

शातिर अपराधी हत्थे चढ़ा

पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने शुक्रवार को महेशनगर, नहर पर छापेमारी कर एक शातिर अपराधी राजा सहनी को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे उस समय पकड़ा जब वह किसी को शिकार बनाने की तैयारी में था। थानाध्यक्ष सुनील...

 शातिर अपराधी हत्थे चढ़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने शुक्रवार को महेशनगर, नहर पर छापेमारी कर एक शातिर अपराधी राजा सहनी को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे उस समय पकड़ा जब वह किसी को शिकार बनाने की तैयारी में था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सहनी पर लूट, डकैती, छीनतई, रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष के अनुसार पाटलिपुत्र, श्रीकृष्णापुरी, कोतवाली आदि थानों की पुलिस को पिछले कई दिनों से उसकी तलाश थी। एक माह पहेल वह गोसाईं टोला से एक लुटी हुई मोटरसाइिकल को छोड़कर फरार हो गया था।ड्ढr ड्ढr घंटेभर रुकी रही भागलपुर इंटरसिटीड्ढr पटना (का.स.)। भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रस शुक्रवार को लगभग डेढ़ घंटे तक सचिवालय हॉल्ट पर रुकी रही। सूत्रों के मुताबिक प्वाइंट की गड़बड़ी के चलते ट्रन वहां रुकी रही। इस वजह से भागलपुर इंटरसिटी पटना जंक्शन पर अपने नियत समय पर नहीं पहुंच सकी। नतजीतन पटना से भी विलंब से खुली। उड़ानें रद्दड्ढr पटना (हि.प्र.)। ऑपरशनल कारण बताकर जेटलाइट ने अपनी पटना-मुम्बई और पटना-दिल्ली की उड़ानें शनिवार से पूर्णत: रद्द कर दी । यह उड़ान कब शुरू होगी इसकी मुकम्मिल जानकारी एयरलाइन्स के अधिकारियों को नहीं है। मुम्बई-पटना-रांची-मुम्बई की उड़ान 67216722 और दिल्ली-पटना-दिल्ली की उड़ान एस-2 321322 को बन्द कर दिया। इस दौरान मुम्बई और दिल्ली जानेवाले यात्रियों को दूसरी एयरलाइन्सों की सेवा लेनी पड़ेगी।ड्ढr ड्ढr पदभार ग्रहणड्ढr पटना (हि.प्र.)। शुक्रवार को डाक विभाग में नए निदेशक ने पदभार ग्रहण किया। एम. यू. अब्दुल्ला ने निदेशक डाक सेवाएं पटना का पदभार संभाल लिया। पूर्व निदेशक प्रणव कुमार का स्थानांतरण इलाहाबाद कर दिया गया है। श्री अब्दुल्ला इसके पूर्व इलाहाबाद में ही पदस्थापित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें