फोटो गैलरी

Hindi News इंदिरा की पुण्यतिथि व पटेल की जयंती मनी

इंदिरा की पुण्यतिथि व पटेल की जयंती मनी

प्रखंड कांग्रस कमेटी के तत्वावधान में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने उनके...

 इंदिरा की पुण्यतिथि व पटेल की जयंती मनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कांग्रस कमेटी के तत्वावधान में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने उनके विचारों को अपना कर देश की एकता व अखंडता को बचाते हुए लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। साथ ही आसाम, गुजरात, दिल्ली में बमबारी एवं महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की पिटाई को उनकी आत्मा पर कुठाराघात बताया। मोकामा से सं.सू. के अनुसार शुक्रवार को पटना जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष क्षितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहादत दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्र्यापण किया गया। बख्तियारपुर से सं.सू. के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों ने याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बाढ़ से नि.सं. के अनुसार आतंकवाद, अलगाववाद व उग्रवाद के साथ ही साथ क्षेत्रवाद जसे कुत्सित उन्मादी विचारों से मुक्ित हेतु राष्ट्र को सरदार पटेल जसे लौहपुरुष की सख्त जरूरत है। समारोह का उद्घाटन दीप जलाकर पूर्व विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिन्हा ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ने श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि अगर श्री पटेल कुछ वर्ष और जीवित रहते तो देश का नक्शा कुछ और होता। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने दिवंगत इंदिरा गांधी के 24वें शहादत दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें