फोटो गैलरी

Hindi News असम: सुराग देने वाले को ईनाम की घोषणा

असम: सुराग देने वाले को ईनाम की घोषणा

निचले असम के कई शहरों में गुरूवार को हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बाद पूरे राय में पिछले दो दिनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच सरकार ने विस्फोटों के बारे में जानकारी देने वाले को ईनाम...

 असम: सुराग देने वाले को ईनाम की घोषणा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

निचले असम के कई शहरों में गुरूवार को हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बाद पूरे राय में पिछले दो दिनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच सरकार ने विस्फोटों के बारे में जानकारी देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। धमाकों के विरोध में भगवा ब्रिगेड के बंद से पूरे राय में जनजीवन पूरी तरह थम गया है। विस्फोटों से प्रभावित गुवाहाटी, कोकराझार, बोंगईगांव और बारपेटा रोड शहरों में तो गुरुवार से ही बंद की स्थिति है। इस बीच राय मंत्रिमंडल की आपात बैठक में गुवाहाटी में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने और विस्फोटों के संबंध में सुराग देने वाले को ईनाम देने का फैसला किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें