फोटो गैलरी

Hindi News बंद रहीं नाला रोड व कदमकुआं की दुकानें

बंद रहीं नाला रोड व कदमकुआं की दुकानें

मुम्बई पुलिस के कथित एनकाउंटर में राहुल राज की मौत के खिलाफ शनिवार को नाला रोड और कदमकुआं की तमाम दुकानें बंद रहीं। रामकृष्ण एवेन्यू व्यवसायिक संघ के बैनर तले नाला रोड के आर. के. प्लाजा में दिन में...

 बंद रहीं नाला रोड व कदमकुआं की दुकानें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुम्बई पुलिस के कथित एनकाउंटर में राहुल राज की मौत के खिलाफ शनिवार को नाला रोड और कदमकुआं की तमाम दुकानें बंद रहीं। रामकृष्ण एवेन्यू व्यवसायिक संघ के बैनर तले नाला रोड के आर. के. प्लाजा में दिन में एक बजे ‘श्रद्धांजलि सभा’ का आयोजन किया गया जिसमें राहुल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते समय उसके पिता के.पी. सिंह फफक-फफक कर रो पड़े। तस्वीर को सीने से लगाया और चूमा। अन्य लोगों ने उन्हें ढांढ़स बंधाते हुए कुर्सी पर बैठाया। श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया।ड्ढr ड्ढr सभा की अध्यक्षता मनोज कुमार जैन ने की जिसमें सभी वक्ताओं ने एक स्वर से राहुल को शहीद का सम्मान देने की मांग सरकार से की। संघ के मुख्य संरक्षक दीनानाथ क्रांति ने राहुल को शहीद का दर्जा देते हुए उसके परिवार को बिहार विधान सभा में बुला कर सम्मानित करने, अरविन्द महिला कॉलेज रोड में शहीद का स्मारक और सड़क का नाम राहुल के नाम पर करने और महाराष्ट्र में घटनास्थल पर शहीद स्मारक बनाने की मांग सरकार के साथ ही राजनेताओं से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें