फोटो गैलरी

Hindi News रामचंद्र भी एटीएस की गिरफ्त में, पिता का आरोप

रामचंद्र भी एटीएस की गिरफ्त में, पिता का आरोप

महाराष्ट्र के मालेगांव में गत 2सितंबर को हुए बम विस्फोट के सिलसिले में मुम्बई के आंतकवाद निरोधक दस्तें (एटीएस) द्वारा इन्दौर से गिरफ्तार किए गए शिवनारायण के पिता गोपाल सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि...

 रामचंद्र भी एटीएस की गिरफ्त में, पिता का आरोप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के मालेगांव में गत 2सितंबर को हुए बम विस्फोट के सिलसिले में मुम्बई के आंतकवाद निरोधक दस्तें (एटीएस) द्वारा इन्दौर से गिरफ्तार किए गए शिवनारायण के पिता गोपाल सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि उनके दूसरे पुत्र रामचंद्र को भी एटीएस ने गिरफ्तार कर रखा है। गोपाल सिंह ने इन्दौर में अपने पुत्र शिव नारायण के शांति विहार स्थित निवास पर रविवार को कहा कि उन्हें अपने दोनों पुत्रों की जान के खतरे की आशंका है। उन्होनें स्पष्ट कहा कि उनके दोनों पुत्र इन्दौर में बिजली के कार्य की ठेकेदारी करते है और इस संबध में वे कई-कई दिनों तक घर से बाहर रहते हैं। उन्हांेने इस बात से इंकार किया कि उनके पुत्रों का किसी संगठन से कोई संबंध रहा है। उन्होनें कहा कि उनके खानदान के विरूद्ध पूरे देश में कहीं भी कोई आपराधिक रिकार्ड दर्ज नहीं है। उन्हांेने आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है। शिव नारायण की गिरफ्तारी भी तब मालूम पड़ी जब उसे एटीएस ने नासिक अदालत में पेश किया। यह पूछे जाने पर कि उनके दूसरे पुत्र रामचंद्र की भी एटीएस तलाश कर रही है। तो उन्होनें कहा कि उसे भी एटीएस ने गिरफ्तार किया है और उसकी भी जान का खतरा है। इस अवसर पर उनके वकील ने कहा कि हम शीघ्र ही पूरा प्रकरण इंदौर में स्थानांतरित करने हेतु याचिका दायर करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें