फोटो गैलरी

Hindi News अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू

अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू

अमेरिका में देश के 44 वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया। न्यूयार्क से लेकर पेनसिल्वेनिया तक मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में लोग लंबी कतारों में खड़े देखे गए। स्थानीय...

 अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में देश के 44 वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया। न्यूयार्क से लेकर पेनसिल्वेनिया तक मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में लोग लंबी कतारों में खड़े देखे गए। स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। अब तक के सबसे मंहगे चुनाव प्रचार और रिकार्ड मतदाताआें के हिस्सा लेने के कारण इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने जा रहे इन चुनाव में डेमोक्रैट उम्मीदवार बराक आेबामा ने अपने प्रतिद्न्द्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार जान मैक्केन से शुरूआती बढ़त हासिल कर ली है। बीबीसी के मुताबिक न्यू हैंपशायर के छोटे से शहर ‘डिक्सविले नोच’ में आेबामा ने मैक्केन को 21 के मुकाबले 15 मतों से शिकस्त दी। देश में सबसे पहले मतदान करने के 60 वर्ष पुराने इतिहास को संजोए इस शहर में मध्य रात्रि को मतदान हुआ। यहां सौ फीसदी मतदान की खबर है। इस बीच हैंपशायर के एक दूसरे छोटे कस्बे ‘हार्टस लोकेशन’ में भी आेबामा ने मैक्केन को 10 के मुकाबले 17 वोटो से पराजित किया है। मतदान के लिए मतदाआें की सहूलियत के वास्ते बड़े पैमाने पर गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ताआें को भी डूटी पर लगाया गया है। मतदान केन्द्रों पर तैनात विधि विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चत कर रहे हैं कि कोई भी पंजीकृत मतदाता मतदान से वंचित नहीं रह जाए। इस बार का चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक होने की संभावना है। चुनावी विश्लेषकों की मानें तो देश में पहली बार 0 से 100 फीसदी रिकार्ड मतदान होने की आशा है। वर्ष 1ी महामंदी के बाद पहली बार भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे अमेरिका में इस चुनाव को लेकर कई उम्मीदें बंधी हैं। इस बार चुनाव का मुख्य नारा ‘बदलाव’ है लिहाजा अमेरिकी जनता पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रही है। इस बीच राष्ट्रपति पद के दो प्रमुख दावेदार डेमाक्रेट उम्मीदवार बराक आेबामा और रिपब्लिकन उम्मीदवार जान मैक्केन लंबे प्रचार अभियान के बाद मंगलवार को मतदान में हिस्सा लेने अपने राय इलिनाय और एरिजोना पहुंच चुके हैं। इस बीच अभी तक हुए जनमत सर्वेक्षणों में आखिरी बार सोमवार को कराए गए सर्वेक्षण में भी आेबामा की 11 अंकों से बढ़त के बावजूद बीबीसी के चुनाव विश्लेषक जेम्स कोमारासैमी के अनुसार कई ऐसे कारक है जो आखिरी समय में जनमत सर्वेक्षण की भविष्यवाणियों को पलट सकते हैं। बीबीसी के मुताबिक शनिवार की रात को तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख मतदाता ‘प्रारंभिक मतदान’ और ‘परोक्ष मतदान’ के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। अमेरिकी संविधान के तहत संसद में प्रतिनिधित्व और जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन मंडल में रायों के वोट तय किए जाते हैं। इस आधार पर कैलिफोनिर्या के पास निर्वाचन मंडल के सबसे यादा 55 वोट हैं। मुख्य और निर्णायक मुकाबला फ्लोरिडा, इंडियाना, मिसौरी, नार्थ कैरोलीना, नेवादा और आेहियो रायांे में होने जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें