फोटो गैलरी

Hindi News मालेगांव विस्फोट: सेना का कर्नल हिरासत में

मालेगांव विस्फोट: सेना का कर्नल हिरासत में

मालेगांव विस्फोट के सिलसिले में सेना के सेवारत कर्नल को हिरासत में ले लिया गया है। सेना के सूत्रों ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कर्नल पुरोहित को बीती आधी रात को नागरिक अधिकारियों के हवाले...

 मालेगांव विस्फोट: सेना का कर्नल हिरासत में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मालेगांव विस्फोट के सिलसिले में सेना के सेवारत कर्नल को हिरासत में ले लिया गया है। सेना के सूत्रों ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कर्नल पुरोहित को बीती आधी रात को नागरिक अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। कर्नल पुरोहित से महाराष्ट्र पुलिस पिछले एक सप्ताह से अनौपचारिक रूप से पूछताछ कर रही थी। सेना के सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने इस पूछताछ के आधार पर सूचना दी थी कि कर्नल पुरोहित को इस मामले की जानकारी है। इस अनुरोध पर सेना ने कर्नल को नागरिक प्रशासन के हवाले करने का फैसला ले लिया। मालेगांव विस्फोट के सिलसिले में दो पूर्व सैनिकों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। उनसे लगातार संबंध होने को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नल पुरोहित से पूछताछ की थी। कर्नल पुरोहित मध्य प्रदेश में सेना के शिक्षा कोर में पंचमढ़ी में थे और जांच में सहयोग करने के लिए सेना के इस अधिकारी को मुंबई भेज दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें