फोटो गैलरी

Hindi News पटना जंक्शन पर कड़ी चौकसीपटना जंक्शन पर कड़ी चौकसीपटना जंक्शन पर कड़ी चौकसी

पटना जंक्शन पर कड़ी चौकसीपटना जंक्शन पर कड़ी चौकसीपटना जंक्शन पर कड़ी चौकसी

जंक्शन परिसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर है। छठ के बाद अचानक बढ़ने वाली भीड़ और स्टेशन परिसर में सक्रिय असामाजिक तत्वों को देखते हुए रल पुलिस (जीआरपी) और रलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)...

 पटना जंक्शन पर कड़ी चौकसीपटना जंक्शन पर कड़ी चौकसीपटना जंक्शन पर कड़ी चौकसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जंक्शन परिसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर है। छठ के बाद अचानक बढ़ने वाली भीड़ और स्टेशन परिसर में सक्रिय असामाजिक तत्वों को देखते हुए रल पुलिस (जीआरपी) और रलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कई एहतियाती कदम उठाये हैं। विशेष ऑपरशन के तहत बुधवार की शाम जीआरपी इंसपेक्टर आलोक कुमार सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर अनवार समी सिद्दीकी ने दल-बल के साथ चेकिंग शुरू कर दी। इस क्रम में सभी प्लेटफॉर्मो के अलावा ट्रनों में भी छानबीन की गई हालांकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि पूजा के बाद विभिन्न जगहों पर लौटने वाले लोगों के कारण स्टेशन से लेकर ट्रनों तक काफी भीड़ होती है। ऐसी स्थिति में असामाजिक तत्व परशानी खड़ा कर सकते हैं। इसलिए स्टेशन परिसर और आसपास भी संदिग्ध चेहरों व सामान पर पैनी नजर है ताकि समय रहते ही पुलिस कार्रवाई कर सके। सादे लिबास में भी जवानों को इसमें लगाया गया है।ड्ढr ड्ढr हिमगिरी का इांन फेलड्ढr मोकामा (सं.सू.)। बुधवार की सुबह जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस 2332 डाउन का इांन मोर एवं मोकामा स्टेशन के बीच फेल हो गया। बाद में 2024 डाउन जनशताब्दी के इांन द्वारा धकेल कर गाड़ी को मोकामा लाया गया। जहां लगभग 2 घंटे तक गाड़ी खड़ी रहने के बाद 564 डाउन मोकामा बेगूसराय सवारी गाड़ी का इांन जोड़कर गाड़ी खुलवायी गयी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें