फोटो गैलरी

Hindi News सुरसर नदी में नाव डूबी, एक दर्जन लोग लापता

सुरसर नदी में नाव डूबी, एक दर्जन लोग लापता

प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत में पासवान टोला के समीप शुक्रवार को सुरसर नदी में नाव डूब जाने से उस पर सवार एक दर्जन लोग लापता बताए जाते हैं। जिला प्रशासन ने पांच के बहने की पुष्टि की है। जानकारी के...

 सुरसर नदी में नाव डूबी, एक दर्जन लोग लापता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत में पासवान टोला के समीप शुक्रवार को सुरसर नदी में नाव डूब जाने से उस पर सवार एक दर्जन लोग लापता बताए जाते हैं। जिला प्रशासन ने पांच के बहने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार 30 की क्षमता वाली नाव में तकरीबन 50 की संख्या में सवार हो लोग झखाड़गढ़ से राहत का सामान लेने कटही जा रहे थे। क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण नाव नदी की तेजधारा में डूबने लगी। नाव को डूबते देख कई ने कूद कर व तैरकर अपनी जान बचाई।ड्ढr ड्ढr बताया जाता है कि एक दर्जन लोग डूब कर नदी की धारा में बह गये। सूचना मिलने पर बीडीओ जफर रकीब और थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। समाचार प्रेषण तक एक भी शव की बरामदगी नहीं हो पायी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लापता लोगों में अमेरिका देवी, मिठू कुमार, चन्द्रिका देवी, मिथिलेश कुमार, शशि कुमारी, मो. कारी, मो. हसन, मो. मसूद आदि शामिल हैं। त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार यादव ने नाव डूबने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक पांच लोगों के बहने की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष ने दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें