फोटो गैलरी

Hindi News छह माह में जिप की बैठक बुलाने पर सांसद नाराज

छह माह में जिप की बैठक बुलाने पर सांसद नाराज

तीन महीने की बजाए छह महीने में जिला परिषद की बैठक बुलाए जाने से नाराज सांसद रामकृपाल यादव ने इसके लिए नौकरशाही को दोषी ठहराया। शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक शुरू होते ही सांसद और पार्षदों ने...

 छह माह में जिप की बैठक बुलाने पर सांसद नाराज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन महीने की बजाए छह महीने में जिला परिषद की बैठक बुलाए जाने से नाराज सांसद रामकृपाल यादव ने इसके लिए नौकरशाही को दोषी ठहराया। शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक शुरू होते ही सांसद और पार्षदों ने इस मामले पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (डीडीसी) को घेरने की कोशिश की और इसके लिए सीधे-सीधे उन्हें दोषी ठहराया। दूसरी ओर डीडीसी ने इस आरोप का खारिा करते हुए कहा कि अध्यक्ष के लिखित अनुरोध पर बैठक बुलायी जाती है और वे अपने मन से बैठक नहीं बुला सकते। बीआराीएफ और 12वें वित्त आयोग की योजनाओं का चयन अभी तक नहीं होने पर पार्षदों ने गहरा रोष व्यक्त किया। डीडीसी ने बताया कि योजना के चयन का जिम्मा अध्यक्ष को सौंपा गया था। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शकुंतला देवी ने किया। करीब पांच घंटे चली बैठक में सांसद रामकृपाल यादव, विधायक श्याम राक, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावा जिला पार्षद मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें