फोटो गैलरी

Hindi News रोहित मांसेरेट को सशर्त जमानत

रोहित मांसेरेट को सशर्त जमानत

गोवा की एक अदालत ने शिक्षामंत्री अतांसियो मांसेरेट के पुत्र रोहित मांसेरेट को जर्मनी की नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में सोमवार को 10 हजार रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी। बाल...

 रोहित मांसेरेट को सशर्त जमानत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोवा की एक अदालत ने शिक्षामंत्री अतांसियो मांसेरेट के पुत्र रोहित मांसेरेट को जर्मनी की नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में सोमवार को 10 हजार रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी। बाल अदालत के न्यायाधीश डेसमांड डिकोस्टा ने रोहित को जमानत देने के साथ ही पासपोर्ट कालंगुटे पोलिस स्टेशन में जमा कराने और इसी पुलिस स्टेशन में तीन दिन तक 10 से 13 बजे के बीच हाजिरी लगाने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी आदेश दिया है कि साक्ष्य को मिटाने की कोशिश और पीड़िता पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाय। रोहित ने इस मामले में चार नवंबर को कालंगुटे पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया था और पांच नवंबर को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में अदालत ने भेजा था। ड्ढr इसके बाद सात नवंबर को अदालत ने रोहित की हिरासत अवधि 10 नवंबर तक बढ़ा दी थी। इस मामले में जर्मनी की पीड़िता लड़की के वकील एरेस राड्रिग्स ने बताया कि लड़की की मां मामले को वापस लेने के लिए पुलिस स्टेशन को पत्र लिखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें