फोटो गैलरी

Hindi News उपराष्ट्रपति हो सकते हैं मुख्य अतिथि

उपराष्ट्रपति हो सकते हैं मुख्य अतिथि

रांची यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का आयोजन इस माह के अंत में होने की संभावना है। भारत के उपराष्ट्रपति हमीद अंसारी इस महीने के अंत में अपोलो अस्पताल के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आनेवाले हैं।...

 उपराष्ट्रपति हो सकते हैं मुख्य अतिथि
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का आयोजन इस माह के अंत में होने की संभावना है। भारत के उपराष्ट्रपति हमीद अंसारी इस महीने के अंत में अपोलो अस्पताल के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आनेवाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी के अधिकारी इसी दौरान दीक्षांत समारोह का आयोजन कर उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना चाहते हैं। अधिकारियों ने इस संबंध में अपोलो अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की है। परंतु उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की तिथि अंतिम रूप से तय नहीं हो सकी है। हालांकि यूनिवर्सिटी को यह सूचना है कि उपराष्ट्रपति 28 नवंबर को रांची आ सकते हैं। यूनिवर्सिटी में मार्च माह में ही डिग्री पाने के इच्छुक छात्रों से आवेदन मंगवाये जा चुके हैं। वीसी प्रो एए खान ने इस संबंध में राज्यपाल सह कुलाधिपति सैयद सिब्ते राी से आग्रह किया है कि उपराष्ट्रपति के आने पर उनका समय दिलवाने की व्यवस्था करं। 21 नये वोकेशनल कोर्स को मंजूरीरांची। सरकार ने आरयू में 21 नये वोकेशनल कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये कोर्स सत्र 2008-0से शुरू किये जा सकते हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा इन कोर्स के लिए भेजे गये रग्यूलेशन और सिलेबस को भी स्वीकृत कर लिया है। इनमें 14 पीजी स्तरीय कोर्स हैं। फिलहाल आरयू में लगभग 17 स्नातक व पीजी स्तरीय पाठय़क्रम चल रहे हैं। नये पाठय़क्रम शुरू होने के बाद इनकी संख्या लगभग 38 हो जायेगी। इनमें पीजी स्तरीय 20 पाठय़क्रम होंगे। पूर्वी क्षेत्र में किसी भी विश्वविद्यालय में इतने वोकेशनल कोर्स नहीं हैं। रांची विवि ने पिछले वर्ष ही सरकार के पास 14 पाठय़क्रमों का प्रस्ताव भेजा था। परंतु मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा गठित समिति ने नियमावली में कुछ बिंदुओं पर संशोधन का निर्देश देते हुए, इसे वापस कर दिया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी के सेंट्रल वोकेशनल कौंसिल ने सभी शर्तो को पूरा करने के बाद नियमावली में संशोधन किया। फिर 12 जून 2007 को एकेडेमिक कौंसिल, 16 जून को सिंडीकेट एवं 31 जनवरी 2008 को सीनेट की बैठक में नयी नियमावली को मंजूरी दी गयी। इन कोर्स में मुख्य रूप से एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी इन इनवारयमेंटल साइंसेज, एमए इन रूरल डेवलपमेंट, एमए इन मास कम्यूनिकेशन, एमए इन सोशल वर्क, एमए इन आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी, एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पीजी डिप्लोमा इन प्लांट बायोटेक्नोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन फूड प्रिजर्वेशन एंड बेकरी, पीजी डिप्लोमा इन वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन वीमेंस स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन क्िलनिकल साइकोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन वास्तुशास्त्र शामिल हैं।ड्ढr ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें