फोटो गैलरी

Hindi Newsव्रत और त्योहार/पंचांग (गुरुवार, 5 अप्रैल 2012)

व्रत और त्योहार/पंचांग (गुरुवार, 5 अप्रैल 2012)

अवम् (14 तिथि क्षय)। श्री महावीर जयंती (जैन)। दमनक चतुर्दशी। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। बसंत ऋतु। मध्याह्न 1 बजकर 30 मिनट से सायं 3 बजे तक राहूकालम्। 5 अप्रैल बृहस्पतिवार, 16 चैत्र (सौर) शक...

व्रत और त्योहार/पंचांग (गुरुवार, 5 अप्रैल 2012)
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 Apr 2012 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अवम् (14 तिथि क्षय)। श्री महावीर जयंती (जैन)। दमनक चतुर्दशी। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। बसंत ऋतु। मध्याह्न 1 बजकर 30 मिनट से सायं 3 बजे तक राहूकालम्।
5 अप्रैल बृहस्पतिवार, 16 चैत्र (सौर) शक 1934, चैत्र मास 22 प्रविष्टे 2069, 12 जमादि उल अव्वल सन् हिजरी 1433, चैत्र शुक्ल त्रयोदशी प्रात: 7 बजकर 34 मिनट तक तदनंतर चतुर्दशी रात्रि 4 बजकर 21 मिनट तक पश्चात् पूर्णिमा, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र प्रात: 5 बजकर 56 मिनट तक तदनंतर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रात्रि 3 बजकर 31 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र, वृद्धि योग सायं 6 बजकर 44 मिनट तक पश्चात् ध्रुव योग, तैतिल करण, चंद्रमा प्रात: 11 बजकर 23 मिनट तक सिंह राशि में पश्चात् कन्या राशि में।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें