फोटो गैलरी

Hindi News घूसखोर एग्चाक्यूटिव इंचाीनियर गिरफ्तार

घूसखोर एग्चाक्यूटिव इंचाीनियर गिरफ्तार

सोन नहर प्रमंडल आरा के एक्सक्यूटिव इांीनियर रामायण सिंह को निगरानी विभाग ने बुधवार को घूस लेते धर दबोचा।ड्ढr घटना के बाद पूर नहर विभाग में खलबली मच गई। इधर एक्सक्यूटिव इांीनियर के पटना के पुनाईचक...

 घूसखोर एग्चाक्यूटिव इंचाीनियर गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोन नहर प्रमंडल आरा के एक्सक्यूटिव इांीनियर रामायण सिंह को निगरानी विभाग ने बुधवार को घूस लेते धर दबोचा।ड्ढr घटना के बाद पूर नहर विभाग में खलबली मच गई। इधर एक्सक्यूटिव इांीनियर के पटना के पुनाईचक पोस्ट आफिस रोड स्थित बसंतकुंज अपार्टमेंट में उनके आवास की भी घेराबंदी की गई। रात बजे विजिलेंस टीम के साथ उसके वहां पहुंचने पर डीएसपी मुन्ना प्रसाद की अगुआई में उसके 201 नम्बर की फ्लैट की तलाशी शुरू हुई। इसमें 26 हजार नकदी और दो बैंकों के पासबुक के साथ ही वहां देशी पिस्तौल और दो कारतूस मिलने से सनसनी फैल गई। इसका खुलासा करते हुए डीएसपी पीएन मिश्रा ने कहा कि विजिलेंस की तलाशी में इसका जिक्र करने के सााथ ही शास्त्रीनगर थाने में श्री सिंह के खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज कराया जा सकता है।ड्ढr ड्ढr विजिलेंस सूत्रों ने बताया कि नहर कार्यालय में कार्यरत पत्राचार लिपिक अरुण कुमार सुमन से एक्सक्यूटिव इांीनियर श्रीा सिंह एसीपी का लाभ देने के लिए हाारों रुपए बतौर घूस मांग रहा था। थक हार कर लिपिक सुमन ने निगरानी विभाग का दरवाजा खटखटाया। निगरानी विभाग के अधिकारियों ने मामले की छानबीन की और ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। लिपिक ने बुधवार को जसे ही एक्सक्यूटिव इांीनियर श्री सिंह को उसके कार्यालय कक्ष में दो हाार रुपए घूस दिया निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार कर रहे थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें