फोटो गैलरी

Hindi Newsबिना धर्मांतरण के गैर-मुस्लिम लड़की के साथ निकाह अवैध: देवबंद

बिना धर्मांतरण के गैर-मुस्लिम लड़की के साथ निकाह अवैध: देवबंद

जानी मानी इस्लामी संस्था दारूल उलूम देवबंद ने एक मुसलमान लड़के और एक गैर मुस्लिम लड़की के बीच हिंदू परंपरा से प्रस्तावित प्रेमविवाह को यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि इस्लाम बिना धर्मांतरण के ऐसी शादी...

बिना धर्मांतरण के गैर-मुस्लिम लड़की के साथ निकाह अवैध: देवबंद
एजेंसीSun, 01 Apr 2012 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जानी मानी इस्लामी संस्था दारूल उलूम देवबंद ने एक मुसलमान लड़के और एक गैर मुस्लिम लड़की के बीच हिंदू परंपरा से प्रस्तावित प्रेमविवाह को यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि इस्लाम बिना धर्मांतरण के ऐसी शादी को इजाजत नहीं देता।

देवबंद ने एक मुसलमान व्यक्ति के सवाल के जवाब में कहा कि धर्मांतरण कराए बगैर ऐसा निकाह शरियत कानून के तहत अवैध समझा जाएगा। इस व्यक्ति का भाई एक गैर मुस्लिम लड़की से प्रेम करने लगा है और वह उससे हिंदू परंपरा से शादी करने जा रहा है।

लड़की और उसके परिवार के सदस्य इस शर्त पर शादी के लिए राजी हो गए हैं कि शादी हिंदू परंपरा से होगी। यह उल्लेख करते हुए कि इस्लाम ऐसी शादी की इजाजत नहीं देता तो देवबंद ने कहा है कि गैर मुस्लिम शादी शरियत कानून के अंतर्गत अवैध होगी। उसने कहा कि यदि लड़की स्वेच्छा से धर्मांतरण कर लेती है तो निकाह जायज होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें