फोटो गैलरी

Hindi News पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष बिंदी यादव गिरफ्तार

पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष बिंदी यादव गिरफ्तार

जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष बिन्देश्वरी यादव उर्फ बिंदी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोंच थाने की हाजत में रखा गया है। श्री यादव को रायफल लेकर घूमने के आरोप में बुधवार को कोंच इलाके से पकड़ा...

 पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष बिंदी यादव गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष बिन्देश्वरी यादव उर्फ बिंदी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोंच थाने की हाजत में रखा गया है। श्री यादव को रायफल लेकर घूमने के आरोप में बुधवार को कोंच इलाके से पकड़ा गया। जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सड़क निर्माण का काम देखने बुधवार को कोंच इलाके में गए थे। वो जिस गाड़ी में थे उसमें एक रायफल रखी हुई थी । उधर से गुजर रहे टिकारी के डीएसपी हरिशंकर कुमार की नजर रायफल पर पड़ गई । उन्होंने गाड़ी रोकी और सर्वप्रथम रायफल जब्त कर ली। पुलिस को 18 गोलियां भी मिलीं।ड्ढr ड्ढr डीएसपी ने चुनाव आचार संहिता लागू रहने के दौरान रायफल और गोलियां लेकर चलने के आरोप में बिंदी यादव को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोंच थाने पर ले जाकर रखा गया है। डीएसपी ने जब्त रायफल की जांच की तो पता चला कि वह बिंदी यादव की नहीं है। रायफल का लाइसेंस उनके भाई शीतल यादव के नाम पर है। इस सिलसिले में एक मुकदमा कोंच थाने में दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि गैर जमानतीय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।ड्ढr ड्ढr सहरसा रल पार्सल कार्यालय में छापाड्ढr सहरसा (ए.सं.)। रल विजिलेंस की टीम ने स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में छापामारी की। छापेमारी के दौरान पार्सल कार्यालय में रोकड़ में 20पये कम पाये गये। पूर्व मध्य रल हाजीपुर जोनल की विजिलेंस टीम के सतर्कता संरक्षण इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने ग्राहक बनकर लुधियाना के लिए एक मोटरसाइकिल बुक करायी। पार्सल में मौजूद वाणिज्य पर्यवेक्षक रमण कुमार यादव ने पार्सल के दौरान गाड़ी बुक करायी। इसके बाद ही विजिलेंस टीम ने पार्सल कार्यालय पर छापा मारा।ड्ढr ड्ढr रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तारड्ढr मुजफ्फरपुर (का.सं.)। सरैया प्रखंड सीडीपीओ कार्यालय में बुधवार को रिश्वत लेते समय कार्यालय सहायक दिलीप कुमार पांडेय को विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया। उसके पास से घूस के पांच हाार रुपये छापेमार दल ने बरामद किया। नोट पांच-पांच सौ के थे। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए विजिलेंस डीएसपी शिवचन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बुधवार की सुबह कार्यालय खुलने के पहले ही इंस्पेक्टर अम्बरीश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मुनेश्वर पासवान, जमादार दिनेश तिवारी, संजय कुमार, महिपाल सिंह प्रखंड कार्यालय में अपना जाल फैला चुके थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें