फोटो गैलरी

Hindi NewsNCTC पर मतभेद लेकिन सहमति संभव: प्रधानमंत्री

NCTC पर मतभेद लेकिन सहमति संभव: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित नेशनल काउंटर टेरोरिज्म सेंटर (एनसीटीसी) को लेकर मतभेद हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि इस मुद्दे पर बातचीत के माध्यम से सहमति नहीं बनाई जा...

NCTC पर मतभेद लेकिन सहमति संभव: प्रधानमंत्री
एजेंसीMon, 19 Mar 2012 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित नेशनल काउंटर टेरोरिज्म सेंटर (एनसीटीसी) को लेकर मतभेद हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि इस मुद्दे पर बातचीत के माध्यम से सहमति नहीं बनाई जा सकती।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा कि मैं जानता हूं कि एनसीटीसी पर मतभेद हैं लेकिन मुझे आशा है कि बातचीत के माध्यम से इसपर एक सहमति बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्रियों से वादा किया है कि आंतरिक सुरक्षा के मसले पर उनके साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। उनके साथ 16 अप्रैल को एक बैठक की जाएगी।

गौरतलब है कि गैर कांग्रेस शासित राज्य एनसीटीसी के वर्तमान स्वरूप का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कानून व व्यवस्था सम्बंधी राज्यों के विषय में हस्तक्षेप है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें