अमेरिकी अभिनेत्री हेल बेरी फिल्म 'द हाइव' में अभिनय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक बेरी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ब्रैड एंडरसन के निर्देशन में बनने वाली यह एक रोमांचक फिल्म है।
बकौल ब्रैड, ''मैं बेरी के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं। जिस प्रकार बेरी साहसी हैं उसी प्रकार उनकी यह भूमिका भी साहसिक है।'' निर्माता रॉबर्ट स्टेन और माइकल हेलफेंट का कहना है कि द हाइव के लिए हमारी पहली पसंद बेरी रही हैं।